Thursday, October 9, 2025
HomePush NotificationCough Syrup Deaths: क्या कफ सिरप दूसरे देशों को भी निर्यात किया...

Cough Syrup Deaths: क्या कफ सिरप दूसरे देशों को भी निर्यात किया गया ? WHO ने बच्चों की मौत भारत सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है कि बच्चों की मौत से जुड़ा ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप क्या अन्य देशों को भी निर्यात किया गया था।

Cough Syrup Deaths: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या देश में बच्चों की मौत से जुड़ा कफ सिरप दूसरे देशों को निर्यात किया गया है. वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी अधिकारियों से आधिकारिक पुष्टि मिलने के बाद कफ सिरप कोल्ड्रिफ, पर ‘ग्लोबल मेडिकल प्रोडक्ट्स अलर्ट’ जारी करने पर फैसला करेगी. एजेंसी घटिया और दूषित दवाओं के लिए ऐसे अलर्ट जारी करती है.

कप सिरप के इस्तेमाल से अब तक कई बच्चों की मौत

इस कफ सिरप के इस्तेमाल से मध्य प्रदेश के 5 बच्चों की हालत गंभीर है, जबकि 20 बच्चों की मौत ‘‘दूषित’’ कफ सिरप के सेवन से हुए किडनी संक्रमण के कारण हुई है. प्रयोगशाला जांच में ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) और एथिलीन ग्लाइकॉल (ईजी) की मात्रा अधिक पाई गई है. इसके अलावा राजस्थान के विभिन्न जिलों में कफ सिरप पीने से कम से कम 3 बच्चों की कथित तौर पर मौत हो गई है.

DCGI ने कफ सिरप को लेकर जारी की एडवाइजरी

भारतीय औषध महानियंत्रक (DCGI) ने बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के औषधि नियंत्रकों से आग्रह किया था कि वे मध्य प्रदेश में कथित तौर पर दूषित कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मद्देनजर दवा उत्पादों को बाजार में जारी करने से पहले उनके कच्चे माल और तैयार फॉर्मूलेशन का परीक्षण सुनिश्चित करें.

डीसीजीआई ने परामर्श में कहा कि विनिर्माण संयंत्रों के हालिया निरीक्षणों और ‘मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं’ घोषित की गई दवाओं की जांच के दौरान यह पाया गया कि कई निर्माता उपयोग से पहले निर्धारित मानकों के अनुपालन के लिए दवा निर्माण में सहायक सामग्री के प्रत्येक बैच और सक्रिय अवयवों का परीक्षण नहीं कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हाल में बच्चों की मौत की खबरें आई हैं, जो कथित तौर पर दूषित कफ सिरप से जुड़ी हैं और इन कफ सिरप की गुणवत्ता को लेकर चिंताएं हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi ने ट्रंप के गाजा पीस प्लान के पहले चरण के समझौते का स्वागत किया, इजरायल के पीएम नेतन्याहू की तारीफ में कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular