Thursday, October 9, 2025
HomePush NotificationCough Syrup Case: MP में 2 और बच्चों ने तोड़ा दम, मरने...

Cough Syrup Case: MP में 2 और बच्चों ने तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 पहुंची, जहरीला Coldrif Syrup बनाने वाली कंपनी का मालिक रंगनाथन गिरफ्तार

Cough Syrup Case: तमिलनाडु की श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन को मिलावटी Coldrif कफ सिरप मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने चेन्नई पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। वहीं जहरीले सिरप से अब तक MP में 22 बच्चों की मौत हो चुकी है।

Cough Syrup Case: तमिलनाडु स्थित श्रीसन फार्मा के मालिक को मिलावटी कफ सिरप मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने चेन्नई पुलिस की मदद से गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया. वहीं जहरीले कफ सिरप के कारण 2 और बच्चों की मौत हो गई है, जिससे मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 22 पहुंच गई है.

जहरीले कफ सिरप से अब तक 22 बच्चों की मौत

इस बीच ‘दूषित’ सिरप के सेवन से किडनी में संक्रमण के कारण मध्यप्रदेश के 2 और बच्चों की मौत होने से अब मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. छिंदवाड़ा के अतिरिक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह नेत्री ने बताया कि 5 वर्षीय विशाल की बुधवार शाम को और 4 वर्षीय मयंक सूर्यवंशी की देर रात पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों बच्चे छिंदवाड़ा के परासिया कस्बे के रहने वाले थे.

SIT ने फार्मा कंपनी के मालिक को किया गिरफ्तार

एमपी पुलिस ने मौतों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है और तमिलनाडु स्थित कोल्ड्रिफ निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. परासिया के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि एसआईटी ने गुरुवार को मिलावटी कफ सिरप मामले में तमिलनाडु स्थित श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को चेन्नई से गिरफ्तार किया. दवा फैक्ट्री को भी सील कर दिया है. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड के लिए चेन्नई की एक अदालत में पेश किया जाएगा और शुक्रवार तक उसे परासिया लाया जाएगा.

मामले में अब तक किस-किस पर कार्रवाई ?

इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में बच्चों की मौतों की जांच के बीच 2 औषधि निरीक्षकों और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के एक उप निदेशक को निलंबित कर दिया था और राज्य के औषधि नियंत्रक का तबादला कर दिया था. मामले में छिंदवाड़ा के डॉ. प्रवीण सोनी को कथित कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है. परासिया शहर की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को सोनी की ज़मानत याचिका खारिज कर दी. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने गुरुवार को डॉ. सोनी की गिरफ्तारी के खिलाफ जिले में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें: Cough Syrup Deaths: क्या कफ सिरप दूसरे देशों को भी निर्यात किया गया ? WHO ने बच्चों की मौत भारत सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular