Thursday, July 10, 2025
HomePush NotificationCorona Update: यूपी में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, वाराणसी में BHU की...

Corona Update: यूपी में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, वाराणसी में BHU की प्रयोगशाला के 2 कर्मचारी मिले संक्रमित, घरों पर किया गया आइसोलेट

Covid 19: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की प्रयोगशाला के 2 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित दोनों व्यक्ति बीएचयू की प्रयोगशाला के कर्मचारी हैं और दोनों ने हाल ही में अन्य राज्यों की यात्रा की थी, जिससे संक्रमण की संभावना है. फिलहाल, दोनों व्यक्ति घर में ही क्वारंटाइन में रह रहे हैं और धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.’

सरकारी अस्पतालों को भी कोविड-19 जांच के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को कोविड-19 के संदिग्ध मामलों की जांच करने का निर्देश दिया है. सीएमओ ने कहा कि संभावित मामलों से संबंधित आंकड़ों को यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफॉर्म (UDSP) पर रिपोर्ट किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘ संदिग्ध मामलों से एकत्र किए गए नमूनों को जांच के लिए बीएचयू की प्रयोगशाला में भेजा जाएगा.’

गौरतलब है कि देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं, इसके मद्देनजर अधिकारियों को निगरानी रखने और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: ISRO Recruitment 2025: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए ISRO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, हर माह 56,100 रुपए मिलेगी सैलरी, पढ़ें जरूरी डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular