Monday, April 7, 2025
HomeBusinessLPG Gas Cylinder Price Hike: आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका,...

LPG Gas Cylinder Price Hike: आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, उज्ज्वला वाले सिलेंडर के भी बढ़े दाम

LPG Price Hike:सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जिससे आम जनता और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को महंगाई का झटका लगा है. उज्ज्वला योजना के तहत अब 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 550 रुपए में मिलेगा, जबकि सामान्य उपभोक्ताओं को 853 रुपए चुकाने होंगे.

LPG Gas Cylinder: आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है. घरेलू गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. घरेलू गैस सिलेंडर और उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर पर 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “LPG के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि होगी. उन्होंने कहा उज्ज्वला योजना और सामान्य श्रेणी के ग्राहक दोनों के लिए कीमतों में इजाफा किया गया है.

उज्ज्वला लाभार्थी और सामान्य उपभोक्ता को कितने में मिलेगा सिलेंडर?

उज्ज्वला योजना के तहत अब 14.2 किलाग्राम वाला गैस सिलेंडर जो अब तक 500 रुपए में मिलता था.अब 50 रुपए की बढ़ोतरी के बाद यह सिलेंडर 550 रुपए में मिलेगा. जबकि सामान्य श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए यह 803 रुपये से जगह 853 रुपये में मिलेगा. नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.

पेट्रोलियम मंत्री ने कही ये बात

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “प्रति सिलेंडर 50 रुपये की यह बढ़ोतरी उज्ज्वला लाभार्थी के लिए होगी और गैर-उज्ज्वला लाभार्थी के लिए भी होगी. हर 15-30 दिनों के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी. पेट्रोल और डीजल के मामले में अगर यह प्रवृत्ति बनी रहती है, तो कीमत में संशोधन होने की संभावना है.”

इस खबर को भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी, जानें क्या आम जनता पर पड़ेगा इसका असर ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments