Monday, November 10, 2025
HomePush NotificationBengaluru Airport पर नमाज पढ़ने को लेकर बवाल, सिद्धारमैया सरकार पर भड़की...

Bengaluru Airport पर नमाज पढ़ने को लेकर बवाल, सिद्धारमैया सरकार पर भड़की बीजेपी, पूछ डाले कई सवाल

Bengaluru Airport Controversy: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी ने इसे लेकर सिद्धारमैया सरकार से जवाब मांगा है।

Bengaluru Airport: बेंगलुरु शहर के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर मुसलमानों के एक समूह का कथित रूप से नमाज अदा करने का एक वीडियो वायरल होने के बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है. विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए राज्य सरकार से जवाबदेही की मांग की है. इस वीडियो में सुरक्षाकर्मी भी पास ही खड़े दिखाई दे रहे हैं.

बीजेपी ने सिद्धारमैया सरकार पर साधा निशाना

भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रवक्ता विजय प्रसाद ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और मंत्री प्रियांक खरगे से पूछा कि क्या सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने वालों ने राज्य सरकार द्वारा हाल में बनाए गए नियम के अनुसार कोई पूर्व अनुमति ली थी. शनिवार देर रात ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी2 टर्मिनल के अंदर इसकी अनुमति कैसे दी गई? माननीय मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और मंत्री प्रियंक खरगे, क्या आपने यह मंजूरी दी? क्या इन लोगों ने उच्च सुरक्षा वाले एयरपोर्ट के क्षेत्र में नमाज पढ़ने के लिए पूर्व अनुमति ली थी?’

भाजपा का आरोप है कि ये नियम राज्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए बनाए गए हैं. प्रसाद ने नियमों का हवाला देते हुए कहा, ‘ऐसा क्यों है कि जब RSS संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेकर पथ संचलन करता है तो सरकार उस पर आपत्ति जताती है लेकिन प्रतिबंधित सार्वजनिक क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर आंखें मूंद लेती है? भाजपा प्रवक्ता ने सवाल किया कि क्या इतने संवेदनशील क्षेत्र में यह घटना सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय नहीं है.

इस बीच खबर है कि कर्नाटक सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नए दिशा-निर्देश जारी करने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार, सरकार जल्द ही ऐसा आदेश ला सकती है, जिसके तहत एयरपोर्ट परिसर में किसी भी प्रकार की धार्मिक या राजनीतिक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bengaluru Airport पर नमाज पढ़ने को लेकर बवाल, सिद्धारमैया सरकार पर भड़की बीजेपी, पूछ डाले कई सवाल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular