Dholpur Congress Leader Murder: राजस्थान के धौलपुर जिले में कुछ बदमाशों ने कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह की पिटाई कर दी. उसके बाद उनको इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कांग्रेस ने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
पुलिस के अनुसार, कुछ बदमाशों ने युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक भूपेंद्र सिंह को राजाखेड़ा पंचायत समिति के सामने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया. हमले में भूपेंद्र बुरी तरह घायल हो गए और बदमाश मौके से फरार हो गए. भूपेंद्र को राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई. मृतक के पिता गजेंद्र सिंह ने 4-5 अज्ञात लोगों पर हमले का आरोप लगाया है.
पुरानी रंजिश के चलते हमला
राजाखेड़ा के थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर 3-4 लोगों ने भूपेंद्र के साथ मारपीट की है तथा मंगलवार शाम भूपेंद्र के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनके मुताबिक, पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं.
कांग्रेस ने की हमले की निंदा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने हमले की निंदा की है. दोनों नेताओं ने सरकार से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. शव को राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल के मुर्दा घर में रखवाया गया है.
पीसीसी चीफ डोटासरा ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ‘एक्स’ पर लिखा,’राजस्थान में व्याप्त गुंडाराज ने परिवार के इकलौते चिराग राजस्थान युवा कांग्रेस के साथी भूपेंद्र सिंह राजपूत की जान ले ली, कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं।’ उन्होंने कहा कि भूपेंद्र की मृत्यु अत्यंत दु:खद है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. डोटासरा ने कहा कि न्याय की लड़ाई में पूरी कांग्रेस पार्टी शोकाकुल परिवारजनों के साथ खड़ी है. डोटासरा के अनुसार सरकार दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करे.
पूर्व सीएम गहलोत ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हमारे कांग्रेस परिवार के साथी, युवा नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत पर हमला किया गया और उनकी नृशंस हत्या कर दी गई. पूरे प्रदेश में मारपीट, गुंडागर्दी और हत्या अब आम बात हो चुकी है और प्रदेशवासी रोजाना बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर असंतुष्ट हैं। पुलिस को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।”