Sunday, October 12, 2025
HomePush Notification'ऑपरेशन ब्लूस्टार बहुत बड़ी गलती थी' चिदंबरम के बयान से कांग्रेस आलाकमान...

‘ऑपरेशन ब्लूस्टार बहुत बड़ी गलती थी’ चिदंबरम के बयान से कांग्रेस आलाकमान नाराज, कहा- ‘पार्टी के लिए शर्मिंदगी…’

Chidambaram Remark on Operation Bluestar : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बयान से पार्टी आलाकमान नाराज है। चिदंबरम ने हिमाचल प्रदेश के कसौली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि “ऑपरेशन ब्लूस्टार एक गलती थी, और इंदिरा गांधी ने इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकाई.'

Chidambaram On Operation Bluestar: पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ पर दिए गए बयान से कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ‘बेहद नाराज’ है और उनका मानना ​​है कि वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के लिए शर्मिंदगी पैदा कर सकने वाले सार्वजनिक बयान देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए.

चिदंबरम ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कसौली में एक साहित्यिक कार्यक्रम में कहा कि ऑपरेशन ब्लूस्टार ‘गलती’ थी और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई, सभी आतंकवादियों को पकड़ने का कोई और तरीका हो सकता था’

चिदंबरम के बयान से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नाराज

पार्टी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व का मानना ​​है कि ‘कांग्रेस से सब कुछ पाने वाले वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के लिए शर्मिंदगी पैदा कर सकने वाले बयान देने में अधिक सावधानी बरतनी चाहिए. यह आदत नहीं बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को सार्वजनिक बयान देते समय सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि उनके बार-बार के बयान पार्टी के लिए समस्याएं पैदा करते हैं, जो सही नहीं है.

सूत्रों ने चिदंबरम के बारे में कहा, ‘पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बहुत नाराज है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस बात से परेशान हैं कि ऐसा बार-बार क्यों हो रहा है. चिदंबरम ने हाल ही में कुछ ऐसे बयान दिए हैं जिनसे पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है.

चिदंबरम में बयान में क्या कहा था ?

राज्यसभा सदस्य चिदंबरम ने पत्रकार और लेखिका हरिंदर बावेजा से उनकी पुस्तक ‘दे विल शूट यू मैडम: माई लाइफ थ्रू कॉन्फ्लिक्ट’ पर बातचीत के दौरान कहा, ‘सभी आतंकवादियों को पकड़ने का कोई और तरीका हो सकता था, लेकिन ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत तरीका था. मैं मानता हूं कि गांधी ने इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई. यह सेना, खुफिया विभाग, पुलिस और नागरिक सुरक्षा एजेंसियों का निर्णय था और आप इसके लिए पूरी तरह से गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते.’

ब्लूस्टार के बाद हो गई थी तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की हत्या

ऑपरेशन ‘ब्लू स्टार’ दमदमी टकसाल के प्रमुख नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले और उनके लोगों को सिखों के सबसे पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर से खदेड़ने के लिए 1 से 10 जून 1984 के बीच चलाया गया सैन्य अभियान था. उसी वर्ष 31 अक्टूबर को सिख अंगरक्षकों ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें: Pawan Singh क्यों नहीं लड़ रहे बिहार चुनाव, ससुर रामबाबू सिंह ने असल वजह का किया खुलासा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular