Thursday, November 13, 2025
HomePush Notification'बच के रहना रे बाबा, बच के रहना रे', आसियान समिट में...

‘बच के रहना रे बाबा, बच के रहना रे’, आसियान समिट में पीएम मोदी के नहीं जाने पर कांग्रेस ने कसा तंज

Asean Summit 2025 PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मलेशिया में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होने के फैसले पर कांग्रेस ने तंज कसा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सामना करने से बच रहे हैं, इसलिए वह व्यक्तिगत रूप से सम्मेलन में भाग नहीं ले रहे।

Asean Summit 2025 PM Modi: कांग्रेस ने गुरुवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मलेशिया नहीं जा रहे हैं क्योंकि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सामना नहीं करना चाहते. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह कटाक्ष भी किया कि प्रधानमंत्री शायद बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘बच के रहना रे बाबा’ को याद कर रहे होंगे.’

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा कि वह अगले सप्ताह मलेशिया में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे. मोदी ने फोन पर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को यह सूचना दी. दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) की बैठकें 26 से 28 अक्टूबर को होनी है. मलेशिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ आसियान समूह के वार्ता साझेदार कई देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है. ट्रंप 26 अक्टूबर को दो दिवसीय यात्रा पर कुआलालंपुर जाएंगे.

आसियान में पीएम मोदी नहीं जाने पर कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘पिछले कई दिनों से अटकलें थीं कि प्रधानमंत्री मोदी कुआलालंपुर सम्मेलन में जाएंगे या नहीं? अब यह तय हो गया है कि प्रधानमंत्री वहां नहीं जाएंगे.’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका मतलब है कि कई विश्व नेताओं से गले मिलने, फ़ोटो खिंचवाने और ख़ुद को विश्वगुरु बताने के कई मौक़े हाथ से निकल गए.

‘पीएम मोदी ट्रंप के सामने नहीं आना चाहते’

रमेश ने कहा ‘ प्रधानमंत्री मोदी के वहां नहीं जाने की वजह साफ़ है कि वह राष्ट्रपति ट्रंप के सामने नहीं आना चाहते, जो वहां मौजूद होंगे. उन्होंने कुछ हफ़्ते पहले मिस्र में गाज़ा शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी इसी वजह से ठुकरा दिया था.’

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ़ में संदेश पोस्ट करना एक बात है, लेकिन उस व्यक्ति के साथ आमने-सामने होना दूसरी बात है, जिसने ऑपरेशन सिंदूर रोकने का दावा 53 बार किया है और 5 बार यह कहा है कि भारत ने रूस से तेल ख़रीदना बंद करने का वादा किया है. यह उनके लिए काफ़ी जोखिम भरा है.’ रमेश ने तंज कसते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री शायद अब उस पुराने हिट बॉलीवुड गाने को याद कर रहे होंगे: बच के रहना रे बाबा, बच के रहना रे.’

ये भी पढ़ें: Mumbai Building Fire: मुंबई के जोगेश्वरी में 13 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 10-15 लोग अंदर फंसे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular