G-20 Summit : नई दिल्ली। कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दक्षिण अफ्रीका में जी-20 शिखर सम्मेलन का बहिष्कार किए जाने का हवाला देते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया कि अब ‘स्वयंभू विश्वगुरु’ इसमें भाग लेने जाएंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘अब जब राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की है कि वह कुछ दिनों बाद 22-23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे, तो हम निश्चिंत हो सकते हैं कि स्वयंभू विश्वगुरु स्वयं व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे। कभी न कभी,कहीं न कहीं…।’
Now that President Trump has announced that he will not be attending the G20 Summit in South Africa a few days hence on Nov 22-23, we can be certain that the self-styled Vishwaguru will himself attend in person.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 8, 2025
कभी न कभी
कहीं न कहीं…..
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे ट्रंप
ट्रंप ने बार-बार दावा किया है कि उन्होंने व्यापार के माध्यम से मई में भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोका था। हालांकि, भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ शत्रुता समाप्त करने पर सहमति दोनों सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। दक्षिण अफ्रीका ने एक दिसंबर 2024 को एक साल के लिए जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी और वह 22 और 23 नवंबर को जोहानिसबर्ग में इस समूह के नेताओं की शिखर बैठक की मेज़बानी करेगा।

जी20 में 19 देश सदस्य
जी20 समूह में करीब 19 देश शामिल हैं, जिनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किए, ब्रिटेन और अमेरिका, साथ ही यूरोपियन यूनियन और अफ्रीकन यूनियन सदस्य हैं। भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान ही अफ्रीकन यूनियन को आधिकारिक तौर पर दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह में स्थायी सदस्य के तौर पर शामिल किया गया।
ट्रंप ने न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी को ‘कम्युनिस्ट’ कहकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मियामी पीढ़ियों से उन लोगों का ठिकाना रहा है जो अफ्रीका में कम्युनिस्ट जुल्म से भागकर आए हैं। ट्रंप ने आगे कहा, ‘देखिए साउथ अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में क्या हो रहा है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में क्या हो रहा है।’




