Trump Tariffs : नई दिल्ली। कांग्रेस ने अमेरिका को भारत का स्वाभाविक साझेदार बताए जाने को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या वे इतने स्वाभाविक साझेदार हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 35 बार यह घोषणा कर दी कि उन्होंने भारत एवं पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करवाई।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा है कि भारत और अमेरिका 'स्वाभाविक साझेदार' हैं। अब सवाल यह है: क्या ये साझेदारी इतनी स्वाभाविक है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 35 से अधिक मौकों पर यह दावा किया है कि उन्होंने व्यापार को दबाव के हथियार के रूप में इस्तेमाल करके 10 मई की शाम को…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 10, 2025
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा है कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं। अब सवाल यह है कि क्या वे इतने स्वाभाविक हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 35 से अधिक विभिन्न अवसरों पर घोषणा की है कि उन्होंने व्यापार के लाभ का उपयोग करते हुए 10 मई की शाम को भारत-पाकिस्तान युद्धविराम कराया?’ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा कि यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत अच्छी तरह जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके जवाब में अमेरिका को करीबी दोस्त और स्वाभाविक साझेदार बताया।
बता दें कि भारत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर लगातार नरम पड़ते जा रहे हैं। भारत पर लगातार निशाना साधने के बाद हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को एक महान प्रधानमंत्री और अपना दोस्त बताया था। ट्रंप ने कहा था कि भारत-अमेरिका संबंध विशेष बने हुए हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने भी ट्रंप के बयान की तहे दिल से सराहना की थी। अब बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा पोस्ट किया है और जानकारी दी है कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार से जुड़ी वार्ताएं फिर से शुरू होंगी। पीएम मोदी ने भी ट्रंप की इस पोस्ट का जवाब दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने दी अपटेड
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपटेड दी है कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार से जुड़ी अवरोधों को दूर करने के लिए वार्ताएं फिर से शुरू होंगी। ट्रंप ने लिखा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार अवरोधों को लेकर बातचीत जारी है। मैं अपने बहुत अच्छे मित्र, प्रधानमंत्री मोदी से आने वाले हफ्तों में बात करने को उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए यह बातचीत सफलतापूर्वक समाप्त होगी।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा- भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ताएं भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी। हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।