लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस नेताओं के बीजेपी ज्वॉइन करने का सिलसिला जारी है.हर रोज कोई ना कोई कांग्रेस नेता बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहा है.अब कांग्रेस के प्रवक्ता रहे रोहन गुप्ता ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है.गुरुवार को उन्होंने भाजपा ज्वॉइन कर ली.गौरतलब है कि कांग्रेस ने रोहन को अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से टिकट दिया था लेकिन उन्होंने अपने पिता की खराब सेहत का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था.इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी.इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का कमल थाम लिया था.
कांग्रेस पर लगाया था ये आरोप
बता दें कि कांग्रेस पर ‘अपमान’ और ‘चरित्र हनन’ का आरोप लगाते हुए पिछले महीने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.वो आज केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में गुप्ता ने भाजपा में शामिल हो गए.
भाजपा में शामिल होने के बाद बोले रोहन गुप्ता
भाजपा में शामिल होने के बाद रोहन गुप्ता ने कहा, ”कितने विरोधाभास हो सकते हैं? एक संचार प्रभारी हैं जिनके नाम में ‘राम’ है, जब सनातन (धर्म) का अपमान हो रहा था तब उन्होंने हमको कहा कि आप चुप रहो.देश के नाम का उपयोग करके एक गठबंधन बनाया गया लेकिन उसमें ‘देश विरोधी ताकतों’ को जोड़ा गया.”