Monday, April 7, 2025
HomeInterestsताजा खबरGujarat AICC session 2025: गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस का अधिवेशन,...

Gujarat AICC session 2025: गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस का अधिवेशन, जानें एजेंडे में क्या-क्या होगा शामिल

Gujarat Congress: गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस का अधिवेशन होने जा रहा है. अहमदाबाद में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में जिला कांग्रेस समितियों को सशक्त बनाने और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने जैसे फैसले लिए जा सकते हैं।

Gujarat AICC session 2025: कांग्रेस अहमदाबाद में होने जा रहे अधिवेशन में संगठन सृजन और जवाबदेही पर जोर देने के साथ ही सामने खड़ी चुनौतियों से निपटने और अपनी चुनावी किस्मत संवारने की रूपरेखा तय करेगी. गुजरात में कांग्रेस का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है.

अधिवेशन में हो सकते कई अहम निर्णय

पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस अधिवेशन के जरिए कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटियों (DCT) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा. पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे. मल्लिकार्जुन खरगे दोनों बैठकों की अध्यक्षता करेंगे. जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और AICC के सदस्य शामिल होंगे.

140 साल के इतिहास में गुजरात में कांग्रेस का छठा अधिवेशन

अधिवेशन 9 अप्रैल को होगा और इससे एक दिन पहले 8 अप्रैल को विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी. इस बैठक में अधिवेशन के एजेंडे पर मुहर लगाई जाएगी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश कहना है कि पार्टी के 140 साल के इतिहास में यह गुजरात में कांग्रेस का छठा अधिवेशन है.उन्होंने बताया, ‘ गुजरात में कांग्रेस पार्टी की पहली ऐसी बैठक अहमदाबाद में 23-26 दिसंबर 1902 के बीच सुरेंद्र नाथ बनर्जी की अध्यक्षता में हुई थी. कांग्रेस की दूसरी बैठक गुजरात के सूरत में 26-27 दिसंबर 1907 को रास बिहारी घोष की अध्यक्षता में हुई थी.’

उनके अनुसार, गुजरात में पार्टी का तीसरा अधिवेशन 27-28 दिसंबर, 1921 को हकीम अजमल खान की अध्यक्षता में हुआ था.

रमेश ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी का चौथा अधिवेशन गुजरात के हरिपुरा में 19-21 फरवरी 1938 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अध्यक्षता में हुआ था. कांग्रेस की पांचवीं ऐसी बैठक गुजरात के भावनगर में 6-7 जनवरी 1961 को नीलम संजीव रेड्डी की अध्यक्षता में हुई थी.’

उनका कहना है कि गुजरात में अब छठी बार कांग्रेस की ऐसी बैठक 8 और 9 अप्रैल, 2025 को अहमदाबाद में मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हो रही है. रमेश ने कहा, ‘विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 8 अप्रैल को सरदार पटेल मेमोरियल सभागार में होगी और और अगले दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक साबरमती आश्रम और कोचरब आश्रम के बीच साबरमती के तट पर होगी.’

कांग्रेस की चुनावी किस्मत के लिहाज से अगला साल महत्वपूर्ण

पार्टी का यह अधिवेशन ऐसे समय होने जा रहा है जब 2024 के लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली के विधानसभा चुनावों में हार से उसकी उम्मीदों का बड़ा झटका लगा है. इस साल पार्टी की निगाहें बिहार विधानसभा चुनाव पर हैं जहां कांग्रेस अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. कांग्रेस की चुनावी किस्मत के लिहाज से अगला साल महत्वपूर्ण रहेगा जब वह केरल और असम के विधानसभा चुनाव में सत्ता के दावेदार के रूप चुनावी समर में उतरेगी. वह अगले वर्ष ही तमिलनाडु में द्रमुक के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी, हालांकि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में उसने फिलहाल गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ नहीं की है.

इसे भी पढ़ें: KKR vs LSG: केकेआर और सुपर जाइंट्स के बीच 8 अप्रैल को होगा मुकाबला, सुनील नारायण और दिग्वेश राठी पर टिकी सभी की निगाहें, पढ़ें मैच से जुड़ी डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments