चंडीगढ़, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. वहीं अब पार्टियां ने प्रचार-प्रसार को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हैं.कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.
सचिन पायलट का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नाम भी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में हैं. इसके अलावा कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पार्टी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख उदय भान और वरिष्ठ नेता अजय माकन, बीरेंद्र सिंह, आनंद शर्मा और सचिन पायलट शामिल हैं.
स्टार प्रचारकों की सूची में अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी तथा कई अन्य नेताओं को भी शामिल किया गया है. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को एक चरण में मतदान होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.