Wednesday, December 18, 2024
Homeताजा खबरJaipur में कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा, सचिन...

Jaipur में कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा, सचिन पायलट समेत तमाम नेता जुटे एक मंच पर

जयपुर, कांग्रेस ने अडानी घूसकांड सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को जयपुर में प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. शहीद स्मारक पर आयोजित प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.

पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राजभवन मार्च से रोका

पार्टी ने अडानी घूसकांड, मणिपुर हिंसा व जन विरोधी नीतियों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान, पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से राजभवन तक मार्च निकालने का आह्वान किया. हालांकि, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया. कांग्रेसियों को रोकने के लिए पानी की बौछार की गई.

गोविंद डोटासरा ने कही ये बात

इस अवसर पर डोटासरा ने कहा, ‘अमेरिका ने उद्योगपति अडानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों ने भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और छल को उजागर किया है. इन आरोपों ने रिश्वतखोरी, धन शोधन और बाजार में हेरफेर के परेशान करने वाले पैटर्न को उजागर किया है, जो भारतीय व्यापार की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है. उन्होंने केंद्र सरकार पर संसद में चर्चा को जानबूझकर रोकने का आरोप लगाया और इस मुद्दे पर उसकी चुप्पी पर सवाल उठाया.

RSS, भाजपा वाले फासीवादी लोग हैं: अशोक गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा नेताओं को फासीवादी करार देते हुए आरोप लगाया कि उन्हें लोकतंत्र में भरोसा नहीं है. गहलोत ने कहा, ‘ये RSS, भाजपा वाले फासीवादी लोग हैं. इनका लोकतंत्र में कोई यकीन नहीं है.’ उन्होंने भाजपा पर धर्म और जाति की राजनीति करने तथा लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

भाजपा सरकार की पोल एक साल में ही खुल गई है : पायलट

वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार की पोल एक साल में ही खुल गई है, क्योंकि इस सरकार ने एक साल में कोई खास काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि पार्टी राज्य में अगली सरकार बनाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments