जयपुर, कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी और हंगामे के बीच राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई.सुबह 11 बजे सदन के बैठते ही कांग्रेस के विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया.विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों से अपनी सीट पर जाने और निलंबित विधायक मुकेश भाकर को बाहर भेजने की अपील की.उन्होंने कहा कि वह प्रश्नकाल के बाद उनकी बात सुनेंगे.हालांकि, कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी नहीं थमी.प्रश्नकाल हंगामे के बीच चलता रहा.
कांग्रेस के 50 विधायकों ने पूरी रात दिया धरना
कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को निलंबित किए जाने और उन्हें सदन से बाहर ले जाने के लिए मार्शल द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में पार्टी के लगभग 50 विधायकों ने सोमवार को पूरी रात विधानसभा में आसन के सामने धरना दिया.पार्टी विधायकों ने यह धरना सोमवार शाम लगभग 4.30 बजे शुरू किया और वे पूरी रात सदन में बैठे रहे.विधायकों ने वहां गद्दे बिछाकर धरना दिया और भजन गाए.
कांग्रेस की महिला विधायकों ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम सभापति संदीप शर्मा ने निलंबित किए गए कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को सदन से बाहर जाने को कहा था.इसके बाद, मार्शल और कांग्रेस के विधायकों के बीच तनातनी और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई थी.सभापति ने सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी थी. कांग्रेस की महिला विधायकों ने आरोप लगाया था कि मार्शल ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.इसके बाद पार्टी विधायक धरने पर बैठ गए.