Wednesday, September 3, 2025
HomePush Notification'कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्नी के पास भी 2 वोटर आईडी...

‘कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्नी के पास भी 2 वोटर आईडी कार्ड’, बीजेपी बोली- ये कोई संयोग नहीं, अब राहुल गांधी चुप क्यों हैं ?

भाजपा ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी का दावा है कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा के पास भी दो वोटर आईडी कार्ड हैं-एक तेलंगाना के खैरताबाद विधानसभा क्षेत्र का और दूसरा नई दिल्ली का। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि यह कोई संयोग नहीं है।

Pawan Khera Wife Vote ID Card: बीजेपी ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्नी के पास भी 2 मतदाता पहचान पत्र हैं और पार्टी नेता राहुल गांधी ‘अपने ही नेताओं के बीच इस तरह के आपराधिक कृत्यों से खुद को मुक्त नहीं कर सकते’. इससे पहले सत्तारूढ़ भाजपा ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि खेड़ा के पास 2 मतदाता पहचान पत्र हैं और राहुल गांधी अपनी पार्टी की वोटों की चोरी को ‘बचाने और छिपाने’ के लिए बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. भाजपा के इस आरोप पर कांग्रेस, खेड़ा या उनकी पत्नी कोटा नीलिमा, जो तेलंगाना में पार्टी की नेता भी हैं, की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

‘वोट चोरी’ के आरोप पर नेता प्रतिपक्ष की आलोचना करते हुए मालवीय ने कहा, ‘राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता की और बिना पर्याप्त जांच-पड़ताल के, ईमानदार मतदाताओं को निशाना बनाया और उन्हें बदनाम किया. यहां तक कि बिना सहमति के उनकी पहचान उजागर करके उन्हें खतरे में डाल दिया.’

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘तेलंगाना के खैरताबाद विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार और पवन खेड़ा की पत्नी तथा कांग्रेस नेता कोटा नीलिमा के पास भी 2 सक्रिय ईपीआईसी (मतदाता फोटो पहचान पत्र) हैं. एक खैरताबाद (तेलंगाना का विधानसभा क्षेत्र) में पंजीकृत है और दूसरा नई दिल्ली में.’ उन्होंने कहा, अब यह बिल्कुल स्पष्ट है कि कांग्रेस नेताओं के पास कई ईपीआईसी नंबर हैं और वे एक से ज्यादा जगहों पर पंजीकृत मतदाता हैं. यह कोई संयोग नहीं है.’

चुनाव आयोग से मामले की जांच की मांग की

मालवीय ने आरोप लगाया, ‘वोट चोरी’ में लिप्त लोग ही आम नागरिकों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए बदनाम कर रहे हैं और हमारी संस्थाओं को कमजोर कर रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी अपने ही खेमे के भीतर ‘इन आपराधिक कृत्यों’ से खुद को ‘मुक्त’ नहीं कर सकते, खासकर सार्वजनिक पद पाने के इच्छुक लोगों और उनके आंतरिक गुट के सदस्यों से जुड़े मामलों से. उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी से इस पर जवाब देने की मांग की. मालवीय ने यह भी मांग की कि निर्वाचन आयोग इस मामले की जांच शुरू करे.

राहुल गांधी ने वोट चोरी पर बड़ा खुलासा करने का दावा किया था

राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया था कि उनकी पार्टी जल्द ही ‘वोट चोरी’ के बारे में खुलासों का एक ‘हाइड्रोजन बम’ लेकर आएगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसके बाद देश को ‘अपना चेहरा’ नहीं दिखा पाएंगे. इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है. राहुल गांधी ने यह टिप्पणी बिहार में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन समारोह में की. इससे कुछ दिन पहले उन्होंने दावा किया था कि कर्नाटक के एक लोकसभा क्षेत्र से संबंधित मतदाता आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला है कि कथित तौर पर भाजपा के इशारे पर निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों में ‘धांधली’ की गई थी ताकि भाजपा को वोट चुराने और 2024 के आम चुनाव में सीट जीतने में मदद मिल सके.

ये भी पढ़ें: Punjab School Holiday Extended: पंजाब में बाढ़ के कारण अब तक 30 लोगों की मौत, 3.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित, स्कूल, कॉलेज में 7 सितंबर तक छुट्टियां घोषित

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular