Sunday, December 22, 2024
Homeताजा खबरMaharashtra Election 2024: 'कांग्रेस आरक्षण से चिढ़ती है, एकजुटता टूटी तो आपका...

Maharashtra Election 2024: ‘कांग्रेस आरक्षण से चिढ़ती है, एकजुटता टूटी तो आपका आरक्षण छीन लेगी’, पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

चिमूर (महाराष्ट्र), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस आरक्षण से चिढ़ती है और उसके ‘शाही परिवार’ की हमेशा से मानसिकता रही है कि उसका जन्म देश पर शासन करने के लिए ही हुआ है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चिमूर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ”यही कारण है कि आजादी के बाद कांग्रेस ने दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को कभी प्रगति नहीं करने दी.

कांग्रेस आरक्षण से चिढ़ती है: PM Modi

पीएम मोदी ने कहा, ”कांग्रेस आरक्षण (के विषय) से चिढ़ती है. 1980 के दशक में राजीव गांधी के नेतृत्व में पार्टी द्वारा एक विज्ञापन प्रकाशित कर दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को मिले विशेष अधिकारों पर सवाल उठाए गए थे. यह पुराना विज्ञापन सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी के आरक्षण विरोधी रवैये को दर्शाता है.

”कांग्रेस आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है”

उन्होंने कहा कि देश में आदिवासी समाज की जनसंख्या करीब 10 प्रतिशत के आसपास है और कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है. कांग्रेस चाहती है कि हमारे आदिवासी भाई ST के रूप में अपनी पहचान खो दें, उनकी ताकत से उनकी जो पहचान बनी है, वह बिखर जाए. आपकी एकता टूट जाए, ये कांग्रेस का खतरनाक खेल है.”

हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे : PM मोदी

मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज जातियों में बंटेगा तो उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर खुद ये ऐलान कर चुके हैं. इसलिए मैं कहता हूं कि हमें कांग्रेस के इस षड्यंत्र का शिकार नहीं होना है, हमें एकजुट रहना है. इसलिए मेरा आपसे आग्रह है. हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.”

सबसे पहले कांग्रेस आपका आरक्षण छीन लेगी : PM मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘‘अगर आप एक नहीं रहे, आपकी एकजुटता टूटी तो सबसे पहले कांग्रेस आपका आरक्षण छीन लेगी. कांग्रेस के शाही परिवार की हमेशा से मानसिकता रही है कि वह इस देश पर राज करने के लिए ही पैदा हुआ है. आजादी के बाद इसलिए ही कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को आगे नहीं बढ़ने दिया. कांग्रेस आरक्षण से चिढ़ती है.”

पीएम मोदी ने किया दावा

प्रधानमंत्री ने दावा कि यहां भारी भीड़ दिखाती है कि भाजपा नीत महायुति महाराष्ट्र में भारी बहुमत के साथ सत्ता में बनी रहेगी. मोदी ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र. घोषणापत्र महाराष्ट्र के विकास की गारंटी होगा

कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने पर मोदी ने कहा कि देश का एक संविधान सुनिश्चित करने में 7 दशक लग गए. उन्होंने पूछा, ”क्या आप कांग्रेस और उसके सहयोगियों को कश्मीर में अनुच्छेद 370 लाने देंगे?” मोदी ने यह भी कहा कि भाजपा नीत सरकार सोयाबीन किसानों को वित्तीय सहायता दे रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments