Anta Assembly by-election : जयपुर। कांग्रेस पार्टी ने अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रमोद जैन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
कांग्रेस पार्टी द्वारा #अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रमोद जैन भाया जी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 8, 2025
मुझे विश्वास है कि जनसेवा के प्रति आपके समर्पण एवं आमजन के मुद्दों को ताकत देने के लिए जनता आपको भरपूर आशीर्वाद देगी और कांग्रेस की विजयी… pic.twitter.com/eH4z47BJyy
कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ‘एक्स’ पर लिखा, कांग्रेस पार्टी द्वारा अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने जैन के जनसेवा के प्रति समर्पण का जिक्र करते हुए कहा, मुझे विश्वास है कि जनसेवा के प्रति आपके समर्पण एवं आमजन के मुद्दों को ताकत देने के लिए जनता आपको भरपूर आशीर्वाद देगी और कांग्रेस को विजयी बनाएगी।
11 नवंबर को होगा उपचुनाव
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 14 नवंबर को करवाई जाएगी। यह सीट भारतीय जनता पार्टी के विधायक कंवरलाल मीणा को अयोग्य घोषित किए जाने के कारण खाली हुई थी। भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा को मई में एक उपखंड अधिकारी एसडीएम पर पिस्तौल तानने के 20 साल पुराने मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद, विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित किया गया। इससे यह सीट खाली हुई।
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में मीणा ने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया को हराया था। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन 13 अक्टूबर से शुरू होंगे, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर है। राज्य में विधानसभा की कुल 200 सीट में से सत्तारूढ़ भाजपा के पास 118 एवं कांग्रेस के पास 66 सीट हैं। आठ सीट निर्दलीय उम्मीदवारों के पास हैं। इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी के चार, बहुजन समाज पार्टी के दो और राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक है।