Wednesday, October 8, 2025
HomePush NotificationAnta Assembly by-election : कांग्रेस ने अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के...

Anta Assembly by-election : कांग्रेस ने अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रमोद जैन को उम्मीदवार बनाया

कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान की अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार घोषित किया है। यह सीट भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की अयोग्यता के कारण खाली हुई थी। उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर और मतगणना 14 नवंबर को होगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जैन के जनसेवा समर्पण की सराहना करते हुए उनके जीतने का विश्वास जताया।

Anta Assembly by-election : जयपुर। कांग्रेस पार्टी ने अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रमोद जैन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ‘एक्स’ पर लिखा, कांग्रेस पार्टी द्वारा अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने जैन के जनसेवा के प्रति समर्पण का जिक्र करते हुए कहा, मुझे विश्वास है कि जनसेवा के प्रति आपके समर्पण एवं आमजन के मुद्दों को ताकत देने के लिए जनता आपको भरपूर आशीर्वाद देगी और कांग्रेस को विजयी बनाएगी।

11 नवंबर को होगा उपचुनाव

राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा जबकि मतगणना 14 नवंबर को करवाई जाएगी। यह सीट भारतीय जनता पार्टी के विधायक कंवरलाल मीणा को अयोग्य घोषित किए जाने के कारण खाली हुई थी। भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा को मई में एक उपखंड अधिकारी एसडीएम पर पिस्तौल तानने के 20 साल पुराने मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद, विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित किया गया। इससे यह सीट खाली हुई।

साल 2023 के विधानसभा चुनाव में मीणा ने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया को हराया था। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन 13 अक्टूबर से शुरू होंगे, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर है। राज्य में विधानसभा की कुल 200 सीट में से सत्तारूढ़ भाजपा के पास 118 एवं कांग्रेस के पास 66 सीट हैं। आठ सीट निर्दलीय उम्मीदवारों के पास हैं। इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी के चार, बहुजन समाज पार्टी के दो और राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular