Friday, August 29, 2025
HomeNational NewsLove Jihad Case : 'लव जिहाद' मामले में नामजद कांग्रेस पार्षद अनवर...

Love Jihad Case : ‘लव जिहाद’ मामले में नामजद कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने इंदौर की अदालत में आत्मसमर्पण किया

इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने 'लव जिहाद' के वित्तपोषण मामले में शुक्रवार को जिला अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। वह दो महीनों से फरार थे और पुलिस ने उन पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस के अनुसार, कादरी ने दो युवकों को महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने के लिए तीन लाख रुपये दिए थे। कलेक्टर ने उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है।

Love Jihad Case : इंदौर। ‘लव जिहाद’ के वित्तपोषण के आरोपी फरार शहर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के इंदौर की जिला अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि कादरी ने पुलिस द्वारा उसकी संपत्ति जब्त करने से एक दिन पहले ही आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने लगभग दो महीने से फरार पार्षद की गिरफ्तारी में मददगार जानकारी देने पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

कांग्रेस पार्षद ने इंदौर की अदालत में आत्मसमर्पण किया

पुलिस के अनुसार, शहर के दो युवकों- साहिल शेख और अल्ताफ शाह – ने जून में पूछताछ के दौरान कथित तौर पर स्वीकार किया था कि कादरी ने उन्हें लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने के लिए तीन लाख रुपये दिए थे। उन्होंने बताया कि दोनों को दो महिलाओं से बलात्कार और अन्य अपराधों के आरोप में अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया था। दोनों व्यक्तियों के बयानों के आधार पर, कादरी के खिलाफ आर्थिक प्रलोभन देकर लड़कियों/महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने की साजिश में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया है।

पीटीआई-भाषा को बाणगंगा थाना प्रभारी सियारा सिंह ने कहा, ‘आत्मसमर्पण की सूचना मिलने के बाद, एक टीम जिला न्यायालय भेजी गई और अदालत की अनुमति से उसे थाने ले जाया गया।’ ‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी संगठन यह दावा करने के लिए करते हैं कि मुस्लिम पुरुष दूसरे धर्मों की महिलाओं को प्रेम जाल में फँसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं। इससे पहले, इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने सार्वजनिक शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कादरी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि पार्षद के खिलाफ विभिन्न थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular