Bigg Boss 19 Fame Tanya Mittal: बिग बॉस फेम तान्या मित्तल एक बार फिर चर्चाओं में है. लेकिन इस बार इसकी वजह मनोरंजन नहीं बल्कि एक विवाद है. ग्वालियर में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. यह शिकायत उनके खिलाफ पोटाश गन चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही FIR दर्ज करने की भी मांग की गई है.
क्या है पूरा मामला ?
ग्वालियर के रहने वाले शिशुपाल सिंह ने ASP अनु बेनीवाल से इस वीडियो को लेकर शिकायत की है. जिसमें उन्होंने सीएम डॉ.मोहन यादव और कलेक्टर द्वारा धारा 163 BNS के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का हवाला देते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है.

वीडियो में तान्या मित्तल कार्बाइड गन चलाते हुए नजर आ रही हैं. यह वही गन है, जिस पर ग्वालियर कलेक्टर ने बैन लगाया है. तान्या मित्तल के इस वीडियो के सामने आने के बाद ASP अनु बेनीवाल ने साइबर टीम को जांच के आदेश दिए हैं. जिसके बाद जांच शुरू हो चुकी है.
#WATCH | Complaint Filed Against #BiggBoss19 Fame #TanyaMittal for Firing Banned Potash Gun; Gwalior Police Launch Investigation #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/UyrqMgCNPQ
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) October 26, 2025
कार्बाइड गन पर लगा हुआ बैन
बता दें कि मध्यप्रदेश में कार्बाइड गन चलाने से अब तक 300 से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी जाने का खतरा पैदा हो गया है. इसीलिए इस गन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है. इसी गन के साथ तान्या का वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है और इस पर जांच शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है जांच में पाया गया है कि यह वीडियो 2024 का है. तो संभव है कि इनके खिलाफ FIR न हों.

गौरतलब है कि तान्या मित्तल वर्तमान में ‘बिग बॉस शो’ में नजर आ रही हैं. इससे पहले वह अपने बयानों और सोशल मीडिया एक्टिविटी के कारण कई बार चर्चा में रह चुकी हैं. अब इस शिकायत ने एक बार फिर उन्हें चर्चा में ला दिया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने खोला वादों का पिटारा, जनता से मांगा 20 महीने का समय, जानें क्या-क्या बड़े ऐलान




