Tuesday, April 8, 2025
HomeInterestsताजा खबरKunal Kamra: कुणाल कामरा ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, याचिका...

Kunal Kamra: कुणाल कामरा ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, याचिका दायर कर की ये मांग ?

Comedian Kunal Kamra News: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित टिप्पणी को लेकर दर्ज FIR रद्द करने की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि यह FIR उनके अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संविधान में मिले मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।

Kunal Kamra Row: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शहर पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को रद्द किए जाने का अनुरोध करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

याचिका में किया गया ये दावा

कामरा ने 5 अप्रैल को हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. कामरा की याचिका में दावा किया गया है कि उनके खिलाफ दर्ज शिकायतें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, कोई भी पेशा अपनाने एवं व्यवसाय करने का अधिकार और भारत के संविधान के तहत प्रदत्त जीवन एवं स्वतंत्रता के अधिकार समेत उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करती हैं. अधिवक्ता मीनाज काकलिया के माध्यम से दायर याचिका पर संभवत: न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की अगुवाई वाली पीठ 21 अप्रैल को सुनवाई करेगी.

मद्रास हाईकोर्ट से मिली थी अग्रिम जमानत

कामरा को उनके खिलाफ दर्ज मामले में पिछले महीने मद्रास हाईकोर्ट से अंतरिम अग्रिम जमानत मिल गई थी। वह तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं. उनको 3 बार समन भेजे जाने के बावजूद वह पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए.

क्या है पूरा विवाद ?

बता दें कि कामरा ने एक कार्यक्रम के दौरान शिंदे का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष करते हुए फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक हिंदी गाने का परिवर्तित संस्करण इस्तेमाल किया था जिसमें उन्होंने शिंदे को कथित तौर पर गद्दार कहा था. इसके बाद शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के बाद पुलिस ने कामरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Crash: शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, Sensex 3,939 अंक फिसला, निफ्टी 21,743 पर, जानें क्या है गिरावट की वजह ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments