Tuesday, July 22, 2025
HomeCrime NewsKolkata Gangrape Case : छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में कॉलेज का...

Kolkata Gangrape Case : छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में कॉलेज का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार, अब तक 4 लोगों पर कार्रवाई

कोलकाता के एक विधि महाविद्यालय (कॉलेज) में इस सप्ताह की शुरुआत में प्रथम वर्ष की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शनिवार को कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया।

Kolkata Gangrape Case : कोलकाता के एक विधि महाविद्यालय (कॉलेज) में इस सप्ताह की शुरुआत में प्रथम वर्ष की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शनिवार को कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही, कॉलेज परिसर के सुरक्षा गार्ड कक्ष में हुई इस वारदात के सिलसिले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

कॉलेज का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए सुरक्षा गार्ड को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा, हमने आज सुबह सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसके जवाब अस्पष्ट थे। सीसीटीवी फुटेज से कॉलेज में उसकी मौजूदगी का पता चला था। अधिकारी ने कहा कि गार्ड अपनी ड्यूटी निभाने में विफल रहा और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उस समय वह ड्यूटी पर अकेला था।

घटना 25 जून की शाम को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई थी। अधिकारी ने कहा, गार्ड ने इस बात का स्पष्ट जवाब नहीं दिया कि उसने उचित कार्रवाई क्यों नहीं की और तीनों आरोपियों को अपराध करने से क्यों नहीं रोका। साथ ही, उसे यह भी बताना होगा कि वह क्यों और किसके निर्देश पर अपना कमरा छोड़कर गया। यह भी अपराध में एक तरह की संलिप्तता है।

तीन आरोपियों को किया गया था बृहस्पतिवार को गिरफ्तार

तीन अन्य आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच में सामूहिक बलात्कार की पुष्टि हुई है। पीड़िता ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि सुरक्षा गार्ड ने उसकी मदद नहीं की। चौबीस वर्षीय छात्रा एक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने कॉलेज गई थी और काम पूरा होने के बाद भी उसे यूनियन रूम में ही रहने के लिए मजबूर किया गया।

आरोप है कि पूर्व छात्र व आपराधिक मामलों के वकील ने विवाह का प्रस्ताव ठुकराने के बाद छात्रा से बलात्कार किया। वहीं, कॉलेज के दो मौजूदा छात्र अपने मोबाइल फोन पर इस कृत्य की वीडियो बना रहे थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि रात करीब 7:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक उसके साथ यह सब हुआ। मुख्य आरोपी के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दावा किया गया है कि वह कॉलेज की तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद इकाई का पूर्व अध्यक्ष और टीएमसी के छात्र संगठन की दक्षिण कोलकाता प्रकोष्ठ का संगठन सचिव है।

सार्वजनिक रूप से उपलब्ध तस्वीरों में भी वह राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी के कई नेताओं के साथ दिखा है। हालांकि, टीएमसी ने आरोपी के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है और अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसे कड़ी सजा देने की मांग की है। इस घटना से पिछले साल अगस्त में उत्तरी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अंदर एक चिकित्सक से बलात्कार और हत्या मामले की भयवाह यादें ताजा हो गईं।

दक्षिण कोलकाता के कस्बा इलाके में स्थित कॉलेज परिसर में पुलिस का कड़ा पहरा है और परिसर के अंदर व आसपास अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात हैं। पुलिस ने अपराध से जुड़े गार्ड रूम और यूनियन रूम को सील कर दिया है। शुक्रवार को विपक्षी वाम मोर्चा, कांग्रेस और भाजपा के सदस्यों ने प्रदर्शन कर तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर कार्यस्थलों व शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया था।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular