राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और लगातार शीतलहर का दौर भी जारी है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा. इस दौरान कहीं-कहीं शीतलहर से अति शीतलहर दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं कोहरा भी छाया रहा.
सीकर के फतेहपुर में दर्ज हुआ सबसे कम तापमान
सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा संगरिया में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री, चुरू में 1.8 डिग्री, नागौर में 1.9 डिग्री, सीकर में 2.8 डिग्री, करौली में 3.4 डिग्री, पिलानी में 4.1 डिग्री व बीकानेर में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान में और बढ़ेगी सर्दी
मौसम केंद्र के अनुसार आगामी 4-5 दिन राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा हालांकि एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. राज्य में शीतलहर व कहीं-कहीं अति शीतलहर का दौर 4-5 दिन जारी रहने का अनुमान है.