Thursday, January 8, 2026
HomePush NotificationDelhi Air Pollution: कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली की हवा हुई...

Delhi Air Pollution: कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली की हवा हुई जहरीली, नेहरू नगर में वायु गुणवत्ता सबसे खराब, IMD ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’

Delhi Air Pollution: नई दिल्ली। दिल्ली में वायु गुणवत्ता एक बार फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 336 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। स्टेशनवार आंकड़ों के अनुसार, नेहरू नगर में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही, जहां 360 स्टेशन में यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में थी। इसके अलावा 21 और स्टेशनों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई, जबकि 14 स्टेशन में ‘खराब’ श्रेणी में और दो स्टेशनों में ‘मध्यम’ दर्ज की गई। शहर में मंगलवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई थी।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सीपीसीबी के वर्गीकरण के अनुसार, एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह और दोपहर के समय घने कोहरे के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। उत्तर भारत में मंगलवार को कड़ाके की ठंड का प्रकोप देखने को मिला था जहां पहाड़ी राज्यों में हिमपात के साथ राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में तापमान गिर गया। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में इस साल का पहला ‘शीत दिवस’ दर्ज किया गया था।

आईएमडी के अनुसार, शीत दिवस तब घोषित किया जाता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम रहता है। सुबह न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत तापमान से 1.7 डिग्री अधिक था। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह के समय शहर के कुछ हिस्सों में सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया। स्टेशनवार आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद लोधी रोड में 7.7 डिग्री, रिज में 7.5 डिग्री, आयानगर में आठ डिग्री और पालम में 7.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular