Coal India Limited Recruitment 2024: कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 640 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाकर 29 अक्टूबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले इस भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल चेक कर लें.
Coal India Limited Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट
कोल इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 तय की गई है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं इस डेट से पहले अप्लाई जरूर कर दें.
Coal India Limited Recruitment 2024: भर्ती पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 640 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें माइनिंग में 263 पद,सिविल में 91 पद, इलेक्ट्रिकल में 102 पद, मैकेनिकल में 104 पद, सिस्टम में 41 पद, ई एंड टी में 39 पद हैं.
Coal India Limited Recruitment 2024: आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 30 सितंबर, 2024 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि OBC उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल और SC, ST को 5 साल की छूट दी गई है.
Coal India Limited Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन के दौरान सामान्य/ OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST/पीएच अभ्यर्थियों के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं है.