Wednesday, July 16, 2025
HomeUser Interest Categoryखेल-हेल्थChampions Trophy 2025: 'टीम ने अब तक परफेक्ट खेल नहीं दिखाया', फाइनल...

Champions Trophy 2025: ‘टीम ने अब तक परफेक्ट खेल नहीं दिखाया’, फाइनल में पहुंचने के बावजूद कोच गंभीर ने क्यों कही ये बात ?

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने के बावजूद टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि अभी तक टीम ने परफेक्ट प्रदर्शन नहीं किया और फाइनल में उन्हें उससे बेहतर खेल की उम्मीद है।

Gautam Gambhir Statement: आसानी से संतुष्ट नहीं होने वाले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने के बावजूद उनकी टीम ने अभी तक ‘परफेक्ट खेल’ नहीं दिखाया है और उन्हें उम्मीद है कि रविवार को फाइनल में यह देखने को मिलेगा. भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 84 रन की पारी खेली.

अभी तक हमने परफेक्ट प्रदर्शन नहीं किया: गंभीर

गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,” अंतरराष्ट्रीय खेल में आप लगातार बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं. आप यह नहीं कहते कि पूरी तरह से परफेक्ट खेल दिखाया. अभी तक हमने परफेक्ट प्रदर्शन नहीं किया है. मैं कभी भी प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होऊंगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम 9 मार्च को चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में ऐसा कर पाएगी. अभी हमें एक मैच और खेलना है. उम्मीद है कि वह परफेक्ट खेल होगा. हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और क्रिकेट के मैदान पर बेरहम लेकिन मैदान से बाहर विनम्र रहना चाहते हैं.

भारत ने 4 स्पिनरों को उतारने, अक्षर पटेल को पांचवें नंबर पर भेजने और केएल राहुल को छठे नंबर पर उतारने जैसे साहसिक फैसले भी लिए. बाहर से यह भले ही अतार्किक लगे लेकिन गंभीर के लिए रणनीति में ये मामूली बदलाव खिलाड़ियों को कम्फर्ट जोन से बाहर रखकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने के लिए जरूरी है.

‘क्रिकेट का मतलब अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना ही है’

गंभीर ने कहा, ”क्रिकेट का मतलब अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना ही है. आप इसी तरह से निखरते हैं. अगर सभी कम्फर्ट जोन में रहेंगे तो जड़ता आ जायेगी. हमारे ड्रेसिंग रूम में सब कम्फर्ट जोन से बाहर रहते हैं, चाहे कोचिंग स्टाफ हो या खिलाड़ी और आगे भी वही करेंगे जो भारतीय क्रिकेट के लिये अहम है.”

हमारा पूरा फोकस चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल पर : गंभीर

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वह भविष्य की रणनीति बनाएंगे, उन्होंने कहा,” मैं वर्तमान में रहना पसंद करता हूं और इस समय पूरा फोकस चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल पर है. इसके बाद दीर्घकालिन रणनीति बनायेंगे लेकिन वह 9 मार्च के बाद होगा.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular