Thursday, July 3, 2025
HomePush NotificationJanata Darbar : सीएम योगी का फिर जनता दरबार, सुनीं 300 लोगों...

Janata Darbar : सीएम योगी का फिर जनता दरबार, सुनीं 300 लोगों की फरियाद, कहा- हर समस्या का कराएंगे समाधान

Janata Darbar : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन शिकायतों के त्वरित और पारदर्शी तरीके से समाधान की आवश्यकता पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

जनता की हर समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता : सीएम योगी

गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं। एक बयान के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं का समाधान शीघ्रता और पारदर्शिता से किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हर समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता की हर समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने सबको आश्वस्त किया कि हर व्यक्ति को न्याय दिलाया जाएगा और सभी के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को परेशान करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular