Thursday, July 10, 2025
HomePush NotificationGuru Purnima 2025: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया विशिष्ट गुरु...

Guru Purnima 2025: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया विशिष्ट गुरु पूजन, देशवासियों को दी गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में सुबह पांच बजे शुरू हुए विशेष अनुष्ठान में पूजा-अर्चना की। अनुष्ठान सामूहिक आरती के साथ समाप्त हुआ।

Guru Purnima 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने बृहस्पतिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा का विशेष अनुष्ठान सुबह पांच बजे से ही प्रारंभ हो गया और सामूहिक आरती के साथ अनुष्ठान का समापन हुआ।

मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महायोगी गुरु गोरखनाथ सहित मंदिर परिसर में मौजूद सभी देव विग्रहों और नाथपंथ के गुरुओं की प्रतिमाओं के समक्ष विधि विधान के साथ पूजन किया। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।

बयान के मुताबिक, इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ, दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ, योगिराज बाबा गंभीरनाथ समेत नाथपंथ के सभी गुरुजनों का भी विधि विधान से पूजन-अर्चन किया और लोक कल्याण के पथ पर मार्गदर्शन के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular