Bihar Election 2025 : पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर एक वार्षिक योजना के तहत 16.4 लाख निर्माण श्रमिकों के खातों में लगभग 802 करोड़ रुपये स्थानांतरित करने की घोषणा की। 9राज्य सरकार इस अवसर पर ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ का वेब पोर्टल भी लॉन्च करेगी। संयोग से आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भी है। मोदी बुधवार को 75 साल के हो गये। बिहार में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
सीएम नीतीश ने श्रमिकों के खातों में 5-5 हजार रुपए ट्रांसफर किए
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘आज विश्वकर्मा पूजा है, जो इस सृष्टि के दिव्य शिल्पकार माने जाते हैं। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन भी है। वह देश और जनता के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा के साथ बिना रुके, बिना थके लगातार कार्य कर रहे हैं।’ नीतीश कुमार ने कहा, ‘यह सुखद संयोग है कि आज बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत प्रत्येक श्रमिकों के खातों में पांच हजार रुपये की सहायता राशि भी स्थानांतरित की जा रही है।’
उन्होंने बताया कि ‘वार्षिक वस्त्र सहायता योजना’ के तहत लगभग 802.46 करोड़ रुपये की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से श्रमिकों के खाते में भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम शुरुआत से ही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम करते रहे हैं। हमारे श्रमिक भाई-बहनों का योगदान राज्य को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अमूल्य है। सरकार उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।’