Wednesday, April 16, 2025
HomeInterestsताजा खबरMamta Banerjee: 'भाजपा बंगाल में ध्रुवीकरण करना चाहती है ताकि हमारी सरकार...

Mamta Banerjee: ‘भाजपा बंगाल में ध्रुवीकरण करना चाहती है ताकि हमारी सरकार चली जाए’ मौलवियों से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी बोलीं- वे आएंगे तो आपका खाना भी बंद देंगे

Mamta Banerjee News: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बंगाल में ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा, "अगर वे सत्ता में आए, तो आपका खाना भी बंद कर देंगे."

Mamta Banerjee: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने वक्फ बिल को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद राज्य के इमामों से मुलाकात की है. इस दौरान ममता ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- “अगर बंगाल में शांति होगी तो सब अच्छा रहेगा. भाजपा बंगाल में ध्रुवीकरण करना चाहती है ताकि हमारी सरकार चली जाए और उनकी सरकार आए, जब वे आएंगे तो आपका खाना भी बंद कर देंगे.दिल्ली में देखिए कैसे उन्होंने बंगाली इलाकों में मछली और मांस बंद कर दिया है.उन्होंने शिक्षकों की नौकरियां खाई और अब वे कह रहे हैं कि ममता बनर्जी जवाब दें”

अमित शाह राजनीतिक एजेंडे के लिए देश को पहुंचा रहे नुकसान: बनर्जी

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में अस्थिर हालात के बावजूद केंद्र सरकार ने सीमा पार से अवैध प्रवेश की अनुमति दी और दावा किया कि BSF और कुछ एजेंसियों ने बंगाल में अशांति फैलाने में भूमिका निभाई. बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ‘अत्याचारी’ वक्फ संशोधन अधिनियम को लागू नहीं करने का आग्रह किया और उनसे अमित शाह नीत केंद्रीय गृह मंत्रालय को नियंत्रण में रखने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करूंगी कि वह अमित शाह पर नजर रखें, वह अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं.”

वक्फ को लेकर ममता ने कही ये बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “अगर वक्फ एक्ट में बदलाव करना है तो आपने संविधान संशोधन क्यों नहीं किया? इस एक्ट को दो तिहाई बहुमत से पास होना चाहिए. सिर्फ़ बहुमत से पास नहीं होता. जब संविधान संशोधन होता है तो दो तिहाई बहुमत से होता है, सिर्फ़ बहुमत से नहीं, लेकिन आपने चाल चली. संविधान संशोधन करने की बजाय आप बिल ले आए.”

चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार आज चुपचाप बैठे हैं: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा, “.क्या अब आपके(भाजपा) पास अकेले बहुमत है? आपके पास नहीं है, फिर भी आप ये सब करते हैं. आज देखिए, चंद्रबाबू नायडू चुपचाप बैठे हैं. नीतीश बाबू चुपचाप बैठे हैं, पूरा समर्थन दे रहे हैं. क्यों? क्योंकि भाजपा उन्हें कुछ शक्ति दे देगी. क्या आप इस शक्ति के लिए अपना दिल और खून भी दे देंगे? क्या आपको उन्हें वोट देना चाहिए था?”

अब ये UCC लाना चाहते हैं : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने INDIA गठबंधन से एकजुट होने की अपील की, उन्होंने कहा- “मैं INDIA टीम(INDIA गठबंधन) से अपील करूंगी कि आइए हम एकजुट रहें, हम एक साथ साहसपूर्वक लड़ें. यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है, इसका प्रभाव हर किसी पर पड़ेगा. आज आपके खिलाफ हो रहा है कल किसी और के खिलाफ होगा. अब ये UCC लाना चाहते हैं. आप मुसलमानों के खिलाफ हैं लेकिन सऊदी अरब में आप मुसलमानों से मिलते हैं.अगर आप दुबई, UAE जाते हैं तो आप वहां किसकी मेहमाननवाजी लेते हैं. आप अपने देश में एक बात और बाहर दूसरी बात करते हैं.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments