Thursday, December 26, 2024
Homeताजा खबरसीएम गहलोत का 40 लाख महिलाओं को रक्षाबंधन गिफ्ट, फ्री मोबाइल और...

सीएम गहलोत का 40 लाख महिलाओं को रक्षाबंधन गिफ्ट, फ्री मोबाइल और 9 महीने का डाटा भी मिलेगा मुफ्त

जयपुर। रक्षाबंधन के मौके पर सीएम अशोक गहलोत 40 लाख महिलाओं को गिफ्ट के रुप में फ्री स्मार्टफोन और फ्री डेटा देंगे. इसके लिए राजस्थान सरकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राजस्थान की कांग्रस सरकार 10 अगस्त से कैंप लगाकर स्मार्टफोन बांटने का काम शुरू करेगी. मोबाइल बांटने के लिए राज्य के हर जिले में अलग-अलग कैंप लगेंगे. पहले चरण में करीब 40 लाख महिलाओं को फोन बांटे जाएंगे. इसमें 9वीं या उससे ऊपर की कक्षा में पढ़ने वाली बालिकाओं, कॉलेज स्टूडेंट्स, विधवा या अकेली रहने वाली नारी और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी में 50 दिन और मनरेगा में 100 दिन का काम पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया को प्राथमिकता दी जाएगी. खास बात ये होगी कि सरकार डाटा रिचार्ज (9 महीने) के 675 रुपए और मोबाइल फोन खरीद के लिए 6125 रुपए देगी। डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन (डीओआईटी) की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक मोबाइल खरीद के लिए सरकार मौके पर ही पैसे लाभार्थी के ई-वॉलेट में ट्रांसफर करेगी। लाभार्थियों की सूचना उनके मोबाइल पर सरकार मैसेज के जरिए भेजेगी।।

स्मार्टफोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट है जरूरी ?

राजस्थान सरकार द्वारा दिए जा रहे फ्री मोबाइल और डेटा पाने के लिए महिला मुखिया का जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, चिरंजीवी योजना कार्ड , एसएसओ आईडी (SSO ID) होनी चाहिए. कैंप में मोबाइल पंसद करने के लिए काउंटर लगेंगे. आदेशनुसार लाभार्थी को मोबाइल हैंडसेट चुनने का ऑप्शन होगा. इसके लिए मौके पर वोडाफोन, जीओ, एयरटेल और बीएसएनएल कंपनियों के काउंटर लगेंगे. काउंटर पर अलग-अलग मोबाइल कंपनियां भी अपने हैंडसेट रखेंगी. सरकार एक मोबाइल के लिए 6 हजार 125 रुपए देगी. यदि कोई इससे ज्यादा कीमत वाला फोन पसंद करता है तो उसे अतिरिक्त रुपए अपनी जेब से देने होंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments