Thursday, December 26, 2024
Homeजयपुरसीएम गहलोत का भाजपा पर पलटवार,कहा- हम गाय पर राजनीति नहीं करते

सीएम गहलोत का भाजपा पर पलटवार,कहा- हम गाय पर राजनीति नहीं करते

फलोैदी। राज्य के मुखिया अशोक गहलोत रविवार को नवसृजित जिले फलौदी के दौरे पर रहे. सीएम गहलोत ने जिले में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का अवलोकन करते हुए जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम का आयोजन जिले के मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में किया गया था.

राजस्थान में प्रतिभा की कोई कमी नहीं

सीएम गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते कहा कि राजस्थान में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, फलौदी को जिला बनाने को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि आपसे जो वाद मैने किया था. वो मैने पूरा कर दिया. मैं आज जिस जगह हूं वो आप की वजह से हूं. उसमें फलौदी की बहुत बड़ी भागीदारी है .

गांधीजी का भावना अंतिम व्यक्ति तक कांग्रेस की योजनाएं पहुंचे

सीएम गहलोत ने कहा कि मुझसे जो भी मांगा गया मैंने मना नहीं किया। मैं कहता हूं आप मांगते-मांगते थक जाओगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा. यहां कोई गांव ऐसा नहीं है, जहां मैं नहीं गया. गांधीजी की जो भावना थी कि अंतिम व्यक्ति तक कांग्रेस की योजनाएं पहुंचे, हम वैसा ही काम कर रहे है. कांग्रेस की जो योजनाएं है वो हर आदमी तक पहुंचा रहे है। हमने प्रदेश में स्वास्थ्य को लेकर कानून बना दिया। हमने हर गली, हर छोटे से छोटे गांव में महंगाई राहत कैंप लगाए, जिसमे राजस्थान के हर व्यक्ति तक हम राहत देने का काम किया।

देश में महंगाई चरम पर

भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि आज देशभर में महंगाई चरम पर है. हमारे विपक्षी लोग गाय के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन हम लोग गाय के लिए काम करते हैं. भाजपा को शर्म आनी चाहिए, ये लोग बात करते हैं, काम नहीं. हमने गौ निदेशालय बनाया.  इस बार भी हमारी सरकार ने 3,000 करोड़ रुपए दिए।. हमने लंपी रोग को देखते चालीस हजार रुपए प्रति पशु दिए.

पीएम मोदी को लिखा मैने पत्र

सीएम गहलोत ने कहा कि पहले पेंशन की राशि 500 रुपए थी जिसको बढाकर हमने एक हजार रुपए कर दी. सामाजिक सुरक्षा कानून हर परिवार के लिए लागू हो इसके लिए ‘मैंने पीएम मोदीजी को भी पत्र लिखा. महिलाओं को लेकर हमने उड़ान योजना बनाई. जिंदगी में वो काम किया, जिससे मेरे मतदाताओं को नीचा नहीं देखना पड़ा. हमारी  सरकार ने अब तक प्रदेश में तीन लाख नौकरियां दे चुके हैं. राजस्थान में शिक्षा, चिकित्सा के बहुत काम हुए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments