जयपुर। मंगलवार को राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को कई अहम सौगात दी. सीएम गहलोत ने आमजन को विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं का त्वरित लाभ पहुंचाने के लिए कई महत्वपूर्ण लिए. इसके तहत अब सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा प्रदेशवासियों के जन आधार डाटाबेस का उपयोग करते हुए रियल टाइम ऑटो सर्विस डिलेवरी सिस्टम (SWATAH) विकसित किया जाएगा. इसके जरिए पात्र नागरिकों को आवेदन किए बिना ही विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे स्वतः ही मिल जाएगा.
15 करोड़ रुपए की आएगी लागत
सीएम अशोक गहलोत ने इस सम्बंध में 15 करोड़ रुपए की मंजूरी दी. इस योजना के अतर्गत 5 वर्ष के लिए 14 विभागों द्वारा संचालित की जा रही 79 योजनाओं का लाभ आमजन तक पंहुचाने हेतु इस राशि का प्रावधान किया गया है. इसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में 5 करोड़ रुपए तथा आगामी वित्तीय वर्षों में 2-2 करोड़ रुपए प्रति वर्ष खर्च किए जाएंगे. विभाग इस वित्तीय वर्ष के लिए 5 करोड़ रुपए अपनी अन्य योजनाओें की संभावित बचत राशि में से वहन करेगा. सीएम गहलोत ने इस संबंध में 2023-24 के बजट में इसकी घोषणा की थी.