जयपुर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल कार पलट गई. इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री एक समारोह में भाग लेने जा रहे थे, हादसे में एक गंभीर घायल को सीएम भजनलाल ने अपनी गाड़ी से महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया.
कैसे हुआ हादसा ?
सीएम भजनलाल एक समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान NRI सर्किल के पास मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक गाड़ी एक कार को बचाने के प्रयास में सड़क पर बने ‘डिवाइडर’ से टकरा गई.
घायल को सीएम ने पहुंचवाया अस्पताल
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘दुर्घटना में 2 लोग घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री ने वाहन रुकवाया और एक घायल को तुरंत अपने वाहन से महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया. दूसरे घायल को बहुत हल्की चोटें आने के कारण नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.’