Wednesday, July 2, 2025
HomePush NotificationHimachal Cloud Burst: हिमाचल में 11 जगह फटे बादल, 5 लोगों की...

Himachal Cloud Burst: हिमाचल में 11 जगह फटे बादल, 5 लोगों की मौत, 16 लोग लापता, 406 सड़कें बंद

Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को बादल फटने की 11 घटनाएं हुईं, जिनमें से अधिकांश मंडी जिले में थीं. अचानक बाढ़ और भारी बारिश से 5 लोगों की मौत, 5 घायल और 16 लापता हैं. राज्य में 406 सड़कें, 24 मकान, 12 पशुशालाएं और एक पुल क्षतिग्रस्त हुए.

Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को बादल फटने की 11 घटनाएं हुईं, जबकि अचानक बाढ़ की 4 और बड़े भूस्खलन की एक घटना हुई. जिसमें अधिकतर घटनाएं मंडी जिले में हुईं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. मंडी जिले में बादल फटने और भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई, 5 अन्य घायल हो गए और 16 व्यक्ति लापता हैं. सोमवार शाम से मंडी में 253.8 मिलीमीटर बारिश हुई.

Image Source: PTI

बारिश के कारण कुल 406 सड़कें बंद

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, बारिश के कारण राज्य में कुल 406 सड़कें बंद हैं, जिनमें से 248 अकेले मंडी जिले में हैं. मंडी में 994 ‘ट्रांसफार्मर’ पर भी इसका असर पड़ा है. अधिकारियों ने बताया कि 24 मकान, 12 पशुशालाएं, एक पुल और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, 30 मवेशी मारे गए हैं तथा मंडी जिले में फंसे नौ लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं. कुल 332 लोगों को बचाया गया है, जिनमें मंडी में 278, हमीरपुर में 51 और चंबा में तीन लोग शामिल हैं.

Image Source: PTI

मंडी जिले के गोहर में चार, करसोग में 3, धरमपुर में 2 और थुनाग में एक स्थान पर बादल फटने घटना हुई. बाड़ा में दो और तलवारा में एक व्यक्ति की मौत हुई. करसोग के पुराने बाजार में एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि जोगिंदरनगर के नेरी-कोटला में एक शव बरामद किया गया.

पंडोह बांध का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि भारी बारिश के बाद बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से जिले में कुछ स्थानों पर व्यापक नुकसान होने के कारण कई लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की 2-2 टीम पुलिस और होमगार्ड के साथ मिलकर जिले में खोज और बचाव अभियान में लगी हुई हैं. जिले की सभी नदियां और नाले उफान पर हैं और ब्यास नदी पर बने पंडोह बांध से डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है. पंडोह बांध का जलस्तर खतरे के निशान 2,922 फुट के मुकाबले 2,941 फुट तक पहुंच गया है.

Image Source: PTI

मॉनसून की शुरुआत से अब तक 500 करोड़ का नुकसान

चंडीगढ़-मनाली चार लेन मार्ग वर्तमान में द्वाडा, झलोगी और बनाला सहित कई स्थानों पर अवरुद्ध है, जबकि कमांद-कटौला-बजौरा मार्ग केवल हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के लिए खुला है. कई स्थानों पर यातायात संबंधी समस्याओं के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 20 जून को मॉनसून की शुरुआत के बाद से अब तक हिमाचल प्रदेश को 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Image Source: PTI

मौसम विभाग का आज भी भारी बारिश का अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को 3 जिलों कांगड़ा, सोलन व सिरमौर और शनिवार को 4 जिलों ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा व मंडी में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular