Wednesday, October 8, 2025
HomeNational NewsChamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से तबाही, कई मकान...

Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से तबाही, कई मकान ढहे, 14 लोग लापता, NDRF और SDRF रेस्क्यू में जुटे

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर में बादल फटने से भारी तबाही मची। सैलाब और भूस्खलन से आधा दर्जन मकान ढह गए और 12 लोग लापता हैं। कुन्तरी लगाफली, सरपाणी और धुर्मा गांव सबसे अधिक प्रभावित हुए।

Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. बादल फटने से आए सैलाब और भूस्खलन के कारण जिले के नंदानगर नगर पंचायत में आधा दर्जन मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घटना में 14 लोग लापता, 20 अन्य घायल हैं. नंदानगर तहसील के अंतर्गत कुन्तरी लगाफली, सरपाणी और धुर्मा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

35 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त: सीएम धामी

देहरादून में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) पहुंचकर नंदानगर में अतिवृष्टि से उत्पन्न हालात की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संवाददाताओं को बताया कि नंदानगर के चार अलग-अलग स्थान कुंतरी लगा फाली, कुंतरी लगा सरपाणीं, सेरा और धुर्मा में बादल फटने और भारी मात्रा में मलबा आने से 35 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कई दुकानों व गोशालाओं को नुकसान पहुंचा. इन घटनाओं में 14 लोग लापता हैं और लगभग 20 लोग घायल हुए हैं. इस आपदा से 200 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.’’

सीएम पुष्कर धामी ने घटना पर जताया दुख

चमोली के नंदानगर में बादल फटने की घटना पर सीएम पुष्कर धामी ने एक्स पर लिखा-‘जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आस पास के घरों को क्षति पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. स्थानीय प्रशासन, SDRF व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूँ. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ.’

NDRF और SDRF ने संभाली रेस्क्यू की कमान

चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, राहत एवं बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं. नंदानगर के ही मोख घाटी के धुर्मा गांव में भी मोख नदी की बाढ़ से आधा दर्जन मकान मलबे की चपेट में आने से बर्बाद हो गए हैं. करीब एक पखवाड़े पहले भी कुंतरी वार्ड में करीब 16 मकान जमीन धंसने और गहरी दरारें आने से खतरे की जद में आ गए थे जिसे देखते हुए वहां रहने वाले 64 लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया था.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान-सऊदी अरब के बीच डिफेंस डील पर भारत की सामने आई प्रतिक्रिया, जानें विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में क्या कहा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular