Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. बादल फटने से आए सैलाब और भूस्खलन के कारण जिले के नंदानगर नगर पंचायत में आधा दर्जन मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घटना में 14 लोग लापता, 20 अन्य घायल हैं. नंदानगर तहसील के अंतर्गत कुन्तरी लगाफली, सरपाणी और धुर्मा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
#WATCH | Uttarakhand | Six buildings were destroyed by debris due to a cloudburst and heavy rain in the Kuntri Lagafali ward of Nandanagar, Chamoli. The Chamoli district administration has intensified relief and rescue operations at the site. Panic gripped the area, fear gripped… pic.twitter.com/s8UC5k76dO
— ANI (@ANI) September 18, 2025
35 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त: सीएम धामी
देहरादून में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) पहुंचकर नंदानगर में अतिवृष्टि से उत्पन्न हालात की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संवाददाताओं को बताया कि नंदानगर के चार अलग-अलग स्थान कुंतरी लगा फाली, कुंतरी लगा सरपाणीं, सेरा और धुर्मा में बादल फटने और भारी मात्रा में मलबा आने से 35 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कई दुकानों व गोशालाओं को नुकसान पहुंचा. इन घटनाओं में 14 लोग लापता हैं और लगभग 20 लोग घायल हुए हैं. इस आपदा से 200 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.’’
सीएम पुष्कर धामी ने घटना पर जताया दुख
चमोली के नंदानगर में बादल फटने की घटना पर सीएम पुष्कर धामी ने एक्स पर लिखा-‘जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आस पास के घरों को क्षति पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. स्थानीय प्रशासन, SDRF व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूँ. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ.’
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आस पास के घरों को क्षति पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय प्रशासन, SDRF व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस… pic.twitter.com/BBvK5rEMW6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2025
NDRF और SDRF ने संभाली रेस्क्यू की कमान
चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, राहत एवं बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं. नंदानगर के ही मोख घाटी के धुर्मा गांव में भी मोख नदी की बाढ़ से आधा दर्जन मकान मलबे की चपेट में आने से बर्बाद हो गए हैं. करीब एक पखवाड़े पहले भी कुंतरी वार्ड में करीब 16 मकान जमीन धंसने और गहरी दरारें आने से खतरे की जद में आ गए थे जिसे देखते हुए वहां रहने वाले 64 लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया था.
VIDEO | Chamoli, Uttarakhand: Cloudburst in Nandanagar results in massive destruction. More details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/LMiM4SuTPQ