Sunday, August 17, 2025
HomePush NotificationKathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटा और भूस्खलन में 7...

Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटा और भूस्खलन में 7 लोगों की मौत, 5 घायल

Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जोड घाटी गांव में बादल फटने से 4 लोगों की मौत और 6 घायल हो गए। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग राहत कार्य में जुटे हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया। कठुआ और लखनपुर क्षेत्रों में भूस्खलन भी हुआ, लेकिन बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार तड़के बादल फटने और भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. जिले में रात भर हुई भारी बारिश के बीच राजबाग के जोध घाटी गांव और और जंगलोट में यह आपदा आई. कठुआ के जिला विकास आयुक्त राजेश शर्मा प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बचाव और राहत अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

बादल फटने और भूस्खलन में 7 लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने से प्रभावित जोध घाटी में 5 लोगों की मौत हो गई और गांवों तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया व कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि जंगलोट इलाके में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 2 लोगों की जान चली गई. जोध घाटी से 5 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है और यहां पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय स्वयंसेवकों का संयुक्त बचाव अभियान जारी है. कठुआ थाना क्षेत्र के बगड़ और चंगड़ा गांवों और लखनपुर थाना क्षेत्र के दिलवां-हुटली में भी भूस्खलन की घटनाएं हुई, लेकिन किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

उझ नदी खतरे के निशान के करीब

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण अधिकांश जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है और उझ नदी खतरे के निशान के पास बह रही है. अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसने लोगों से जलाशयों से दूर रहने की अपील की है.

सीएम उमर अब्दुल्ला ने जानमाल के नुकसान पर जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और प्रशासन को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राहत, बचाव और निकासी के उपाय करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के कार्यालय (सीएमओ) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘मुख्यमंत्री ने जोध खड्ड और जुथाना सहित कठुआ के कई हिस्सों में भूस्खलन से हुई दुखद जनहानि और क्षति पर दुख व्यक्त किया है. इस घटना में 4 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।’’

सीएमओ ने कहा, ‘‘उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को प्रभावित परिवारों की सुरक्षा और सहायता सुनिश्चित करने के लिए तत्काल राहत, बचाव और निकासी उपाय करने का निर्देश दिया है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कही ये बात

इस बीच, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में राहत एवं बचाव अभियान चलाने के लिए नागरिक प्रशासन, सेना और अर्द्धसैनिक बल हरकत में आ गए हैं. सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जंगलोट इलाके में बादल फटने की सूचना मिलने के बाद एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) कठुआ श्री शोभित सक्सेना से बात की.’’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular