Wednesday, December 18, 2024
Homeअर्थ-निवेशSensex Closing Bell : उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ...

Sensex Closing Bell : उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार ,सेंसेक्स 131 अंक मजबूत, निफ्टी भी 23,500 पार

मुंबई, उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 131 अंक की बढ़त में रहा.बैंक शेयरों में लिवाली और यूरोप के प्रमुख बाजारों में मजबूत शुरुआत से बाजार को समर्थन मिला. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 131.18 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,341.08 अंक पर बंद हुआ.शुरुआती कारोबार में मानक सूचकांक 463.96 अंक तक लुढ़क गया था.बाद में इसमें तेजी आई और यह 213.12 अंक चढ़ गया.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.75 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,537.85 अंक पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, सन फार्मा, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं.

इन कंपनियों के शेयर रहे नुकसान में

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को 6.8 प्रतिशत पर बरकरार रखा है.उसने कहा है कि ऊंची ब्याज दर और कम राजकोषीय प्रोत्साहन से मांग में कमी आएगी.एशिया प्रशांत के लिए सोमवार को जारी अपने आर्थिक परिदृश्य में एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी आर्थिक वृद्धि के साथ हैरान कर रही है.बीते वित्त वर्ष (2023-24) में यह 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी है.

एशिया के अन्य बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि जापान का निक्की बढ़त में रहा.

यूरोपीय बाजारों का हाल

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही.अमेरिकी बाजार शुक्रवार को कमोबेश नुकसान में रहे थे.शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,790.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 85.59 डॉलर प्रति बैरल रहा.सेंसेक्स शुक्रवार को 269.03 अंक नुकसान में रहा था, जबकि निफ्टी 65.90 अंक टूटा था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments