Wednesday, September 24, 2025
HomeNational NewsPM Modi की रैली में लद्दाख के लिए कैसे एक युवक ने...

PM Modi की रैली में लद्दाख के लिए कैसे एक युवक ने उठाई आवाज, जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने बताया, लोगों से की ये अपील

लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर सोनम वांगचुक का अनशन जारी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें अरुणाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के दौरान एक युवक ने लद्दाख के लिए आवाज उठाई। वांगचुक ने उस युवक को सलाम करते हुए कहा कि यह पूरे लद्दाख की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है।

Sonam Wangchuk: लद्दाख को पूर्ण राज्य और संविधान की छठी सूची में शामिल करने के लिए जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक का अनशन जारी है. उनके साथ कई लोग भी अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द बातचीत की मांग की है. साथ ही कहा है कि लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है. बता दें कि गृह मंत्रालय ने बातचीत के लिए 6 अक्टूबर की तारीख तय की है.

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कही ये बात

जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे अरुणाचल प्रदेश में एक युवक ने प्रधानमंत्री की रैली में लद्दाख को लेकर आवाज उठाई. ‘ इसके लिए मैं उन्हें पूरे लद्दाख वासियों की तरफ से सलाम करता हूं और धन्यवाद देता हूं’ वीडियो में एक युवक दिखाई दे रहा है जिसे पुलिस पकड़ कर बाहर ले जा रही है.

सोनम वांगचुक ने आगे ये कहा कि क्या उनका तरीका सही था. फिर मैं सोचता हूं उन्होंने कोई हिंसा तो नहीं की, सिर्फ आवाज उठाई. इतना ही नहीं उन्होंने कहा संसद में भी तो पक्ष और विपक्ष नारे लगाते हैं, अपनी आवाज उठाते हैं. संसद में जिस तरह का व्यवहार होता है उसके सामने तो ये काफी छोटा है.

उन्होंने आगे छोटे तो बड़ों से ही सीखते हैं अपने हक के लिए आवाज उठाना. वांगचुक ने आगे कहा कि हर रोज सैकड़ों लोग अनशन से जुड़ रहे हैं और लद्दाख के लोगों की आवाज उठा रहा हैं. इसके साथ ही कहा उनकी उम्मीद जताई की उनकी आशाएं पूरी होंगी और उनका लोगों का साथ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Trump Tariffs: ‘अमेरिका का करीबी साझेदार है भारत’, रुबियो ने बताया इसके बावजूद ट्रंप ने क्यों लगाया टैरिफ ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular