Sonam Wangchuk: लद्दाख को पूर्ण राज्य और संविधान की छठी सूची में शामिल करने के लिए जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक का अनशन जारी है. उनके साथ कई लोग भी अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द बातचीत की मांग की है. साथ ही कहा है कि लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है. बता दें कि गृह मंत्रालय ने बातचीत के लिए 6 अक्टूबर की तारीख तय की है.
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कही ये बात
जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे अरुणाचल प्रदेश में एक युवक ने प्रधानमंत्री की रैली में लद्दाख को लेकर आवाज उठाई. ‘ इसके लिए मैं उन्हें पूरे लद्दाख वासियों की तरफ से सलाम करता हूं और धन्यवाद देता हूं’ वीडियो में एक युवक दिखाई दे रहा है जिसे पुलिस पकड़ कर बाहर ले जा रही है.
THANK YOU ARUNACHAL
— Sonam Wangchuk (@Wangchuk66) September 23, 2025
For raising the voice of Ladakh. You have raised the voice not just of Ladakh but of all the tribal cultures and fragile ecologies of Himalayas.
DAY 14 OF LADAKH ANSHAN #SaveLadakh #SaveHimalayas #BharatBachao #PariyavaranBachao pic.twitter.com/P4wLf60UUZ
सोनम वांगचुक ने आगे ये कहा कि क्या उनका तरीका सही था. फिर मैं सोचता हूं उन्होंने कोई हिंसा तो नहीं की, सिर्फ आवाज उठाई. इतना ही नहीं उन्होंने कहा संसद में भी तो पक्ष और विपक्ष नारे लगाते हैं, अपनी आवाज उठाते हैं. संसद में जिस तरह का व्यवहार होता है उसके सामने तो ये काफी छोटा है.
उन्होंने आगे छोटे तो बड़ों से ही सीखते हैं अपने हक के लिए आवाज उठाना. वांगचुक ने आगे कहा कि हर रोज सैकड़ों लोग अनशन से जुड़ रहे हैं और लद्दाख के लोगों की आवाज उठा रहा हैं. इसके साथ ही कहा उनकी उम्मीद जताई की उनकी आशाएं पूरी होंगी और उनका लोगों का साथ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Trump Tariffs: ‘अमेरिका का करीबी साझेदार है भारत’, रुबियो ने बताया इसके बावजूद ट्रंप ने क्यों लगाया टैरिफ ?