Pandit Chhannulal Mishra Death: हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में अपनी बेटी के घर पर उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार आज शाम को मणिकर्णिका घाट पर होगा. उनके परिवार में बेटा एवं तबला वादक रामकुमार मिश्र और तीन बेटियां हैं
वाराणसी में आज शाम होगा अंतिम संस्कार
छन्नूलाल की बेटी नम्रता मिश्र ने बताया, ‘उम्र संबंधी समस्याओं के कारण वह पिछले 17-18 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. आज सुबह करीब सवा चार बजे हमारे निवास स्थान गंगा दर्शन कॉलोनी, मिर्जापुर में उन्होंने अंतिम सांसें ली. उनका अंतिम संस्कार आज शाम वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा’
#WATCH मिर्ज़ापुर (यूपी): शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा के निधन पर उनकी बेटी नम्रता मिश्रा ने कहा,"आज सुबह सवा 4 बजे हमारे निवास स्थान गंगा दर्शन कॉलोनी, मिर्जापुर में उन्होंने अंतिम सांसें ली हैं और वह बीमार काफी समय से चल रहे थे….उनका अंतिम संस्कार शाम को मणिकर्णिका… https://t.co/1FO6R39E3N pic.twitter.com/WL82UcuPKJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2025
कौन थे पंडित छन्नुलाल मिश्र
आजमगढ़ में 1936 में जन्मे मिश्र हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में पारंगत थे. उन्होंने खयाल, ठुमरी, दादरा, चैती, कजरी और भजन जैसी विधाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मिश्र ने अपने पिता बद्री प्रसाद मिश्र के साथ-साथ किराना घराने के उस्ताद अब्दुल गनी खान और ठाकुर जयदेव सिंह से संगीत की शिक्षा प्राप्त की. वह बनारस घराने और ठुमरी की पूरब अंग परंपरा से जुड़े थे। उन्हें 2020 में ‘पद्म विभूषण’ और 2010 में ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया।
निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख
शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्र के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जीवनपर्यंत भारतीय कला और संस्कृति की समृद्धि के लिए समर्पित रहे. उन्होंने शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही भारतीय परंपरा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने में भी अपना अमूल्य योगदान दिया. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सदैव उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा. साल 2014 में वे वाराणसी सीट से मेरे प्रस्तावक भी रहे थे. शोक की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. ओम शांति!
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, "सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जीवनपर्यंत भारतीय कला और संस्कृति की समृद्धि के लिए समर्पित रहे। उन्होंने शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही भारतीय परंपरा को विश्व पटल पर… pic.twitter.com/S0yHK8FQP7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2025