Chittorgarh Road Accident: चित्तौड़गढ़ के निकट एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में मध्य प्रदेश के 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो
पुलिस ने बताया यह हादसा नीमच-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात हुआ. जालिया जांच चौकी के पास श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी ओर चली गई और उसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.
सांवलिया सेठ मंदिर दर्शन करने जाते समय हादसा
निम्बाहेड़ा के पुलिस उपाधीक्षक बद्रीलाल राव ने बताया, ‘एसयूवी में सवार सभी यात्री उज्जैन जिले के बड़नगर के इंगोरिया गांव के निवासी थे और चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ मंदिर जा रहे थे.’ मृतकों की पहचान संजय उर्फ संजू (42), गौरव (32), अनिल (18) और चालक राजेश उर्फ राजा चौधरी के रूप में हुई है.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
अधिकारी ने बताया कि चारों एक-दूसरे के रिश्तेदार थे. घायलों को निम्बाहेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. राव ने बताया, ‘चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन अवरोधक से जा टकराया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।’’
इसे भी पढ़ें: Chittorgarh में सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से भिड़ी स्कॉर्पियो, उज्जैन के 4 चार श्रद्धालुओं की मौत, 3 घायल