Tuesday, July 29, 2025
HomePush NotificationChina Floods: चीन में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, 34 लोगों की...

China Floods: चीन में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, 34 लोगों की मौत, 80 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

China Floods: चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 30 बीजिंग में हुई हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित मियुन और यानकिंग जिले हैं। प्रशासन ने 80 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

China Floods: चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 30 लोगों की मौत हो गई. देश के सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही क्षेत्र में वर्षाजनित हादसों में मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर कम से कम 34 हो गई है.

बीजिंग में 80 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

सरकारी प्रसारक CCTV ने बताया कि सोमवार आधी रात तक बीजिंग के बुरी तरह प्रभावित मियुन जिले में 28 और यानकिंग जिले में 2 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है. इलाके में रात भर भारी बारिश हुई. बीजिंग में 80,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जिनमें मियुन के लगभग 17,000 लोग शामिल हैं.

इससे पहले सोमवार को जारी खबरों के अनुसार, पड़ोसी हेबेई प्रांत में हुए भूस्खलन में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य अब भी लापता हैं. यह भूस्खलन हेबेई की लुआनपिंग काउंटी के एक ग्रामीण इलाके में हुआ था.

संचार व्यवस्था भी हुई ठप

एक स्थानीय निवासी ने सरकारी समाचार पत्र ‘बीजिंग न्यूज’ को बताया कि संचार व्यवस्था ठप हो गई है और वह अपने रिश्तेदारों से संपर्क नहीं कर पा रहा. चीन के जल संसाधन मंत्रालय के अनुसार, अधिकारियों ने मियुन जिले में एक जलाशय से पानी छोड़ा है. यह जलाशय 1959 में इसके निर्माण के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand के देवघर में दर्दनाक हादसा, कांवड़ियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 18 की मौत, कई घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular