बीजिंग, चीन के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से एक मकान ढह गया, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई.चीन की डिजिटल न्यूज वेबसाइट ‘द पेपर’ में प्रकाशित खबर में बताया गया है कि एक अन्य घटना में, चीन के शंघाई में तूफान के कारण एक पेड़ के गिर जाने से एक कंपनी के प्रतिनिधि की मौत हो गई.
भूस्खलन होने से ढहा मकान
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि चीन में ये मौतें संभवत: उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘गेमी’ के कारण हुई.चीन की सरकारी मीडिया ‘सीसीटीवी’ की खबर में बताया गया है कि हुनान प्रांत के हेंगयांग शहर के पास स्थित युएलिन गांव में सुबह करीब 8 बजे भूस्खलन होने से एक घर ढह गया.
पहाड़ों से बह रहे पानी के कारण भूस्खलन
पहले की एक खबर में बताया गया था कि भूस्खलन होने से 18 लोग फंस गए हैं और 6 घायल व्यक्तियों को निकाल लिया गया है.वहीं, नवीनतम खबर में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि क्या एक अन्य व्यक्ति अभी भी लापता है.इस बात की कोई जानकारी नहीं है इस घटना में घायल हुए लोगों को गंभीर या मामूली चोटें आई हैं.खबर में बताया गया कि भूस्खलन भारी बारिश के कारण पहाड़ों से बह रहे पानी के कारण हुआ.