Friday, January 30, 2026
HomeNational NewsAnkita Bhandari Murder Case : सीएम धामी बोले- अंकिता भंडारी हत्याकांड...

Ankita Bhandari Murder Case : सीएम धामी बोले- अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में माफी मांगे विपक्ष, क्योंकि सच्चाई सामने आ चुकी है

Ankita Bhandari Murder Case : देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अभिनेत्री उर्मिला सनावर का एक कथित नया ऑडियो आने के बाद बृहस्पतिवार को इस मामले में विपक्ष से माफी की मांग की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ कथित बातचीत के इस ऑडियो में सनावर यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि उन पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम लेने का दवाब था। सनावर, राठौर की कथित पत्नी हैं।

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में माफी मांगे विपक्ष : धामी

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राजनीतिक दलों में एक जिम्मेदारी का अहसास और भाव होना चाहिए लेकिन अंकिता हत्याकांड के मामले में यह बिल्कुल दिखाई नहीं दिया। उन्होंने कहा कि एक ऑडियो आने के बाद राज्य में लोगों को भड़काना तथा एक अस्थिरता, भ्रम और संदेह की स्थिति पैदा कर दी गयी। धामी ने कहा, ”जनता सब देख रही है कि उन्होंने (विपक्षी दलों) ऐसा किया। अब जो नया ऑडियो आया है, उसके बारे में भी उन्हें कुछ कहना चाहिए। उन्हें उत्तराखंड के लोगों से माफी मांगनी चाहिए कि अपनी राजनीति के लिए उन्होंने अंकिता हत्याकांड मामले का इस्तेमाल किया।”

एक अन्य सवाल के जवाब में धामी ने कहा कि उन्होंने अंकिता के माता-पिता से मुलाकात कर उनकी बात सुनी है और अब उस पर विचार कर उनकी बेटी की हत्या की जांच के संबंध में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हत्याकांड में सबसे ज्यादा कष्ट अंकिता के माता-पिता को हुआ है जिन्होंने अपनी बेटी खोई है। धामी ने कहा, ”मैंने उनकी बात सुनी है। उस पर विचार कर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।” हत्याकांड की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की बढ़ती मांग के बीच अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी ने बुधवार देर रात यहां मुख्यमंत्री आवास में धामी से मुलाकात की और अपनी बेटी की हत्या की जांच के संबंध में अपनी भावनाओं से उन्हें अवगत कराया।

पुलिस ने सनावर से पूछताछ

इससे पहले, मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह इस मामले में पहले अंकिता के माता-पिता से बातचीत करेंगे और उनकी इच्छा के अनुसार हत्याकांड की जांच के बारे में निर्णय लिया जाएगा। सनावर ने अपने एक ऑडियो में कथित ‘वीआईपी’ का खुलासा कर सियासी हलचल पैदा कर दी थी। इस खुलासे के बाद पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदेश में कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, अपने वीडियो और ऑडियो से प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा करने वाली सनावर बुधवार को पुलिस के सामने पेश हुईं जहां उनसे कई घंटे तक पूछताछ की गयी।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि देहरादून के नेहरू कॉलोनी और डालनवाला थाने में दर्ज मुकदमों के संबंध में सनावर को अपने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सनावर द्वारा दिए गए बयानों को दर्ज किया गया तथा उसकी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गयी। उन्होंने बताया कि इस दौरान सनावर ने जांच अधिकारियों को राठौर व उनके बीच की बातचीत का ऑडियो क्लिप भी दिया जिन्हें वैज्ञानिक परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने सनावर से वे साक्ष्य भी उपलब्ध कराने को कहा जो सोशल मीडिया पर उनके द्वारा प्रसारित खबरों में पुलिस को दिए जाने की बात कही जा रही थी । हालांकि, उन्होंने कहा कि सनावर ने विवेचना में ऑडियो क्लिप के अलावा अन्य कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराए। उन्होंने बताया कि सनावर द्वारा अपनी सुरक्षा के संबंध में एक प्रार्थनापत्र दिया गया है जिसे स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) को भेजकर उससे इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है।

सूत्रों के मुताबिक, सनावर बृहस्पतिवार को हरिद्वार में पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश हो सकती हैं जहां उनके खिलाफ इस संबंध में कई मुकदमे दर्ज हैं। सनावर तथा राठौर के खिलाफ देहरादून और हरिद्वार में कई प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने भी देहरादून में सनावर और राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वर्ष 2022 में पौड़ी जिले के वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता की रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों-सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इस मामले में तीनों आरोपियों को सत्र न्यायालय उम्रकैद की सजा सुना चुका है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular