Monday, January 26, 2026
HomePush NotificationJaipur Badi Chaupad Flag Hoisting : बड़ी चौपड़ पर सीएम भजनलाल शर्मा...

Jaipur Badi Chaupad Flag Hoisting : बड़ी चौपड़ पर सीएम भजनलाल शर्मा ने किया ध्वजारोहण, बोले– डबल इंजन की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध

Jaipur Badi Chaupad Flag Hoisting : जयपुर। जयपुर की ऐतिहासिक बड़ी चौपड़ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग और बलिदान से ही आज हम स्वतंत्र भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत जीवन जी रहे हैं। मुख्यमंत्री ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित उन सभी महान व्यक्तियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान देश को दिया।

गणतंत्र दिवस पर बोले सीएम– भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें यह याद दिलाता है कि भारत संविधान के अनुरूप चलने वाला विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और आने वाले समय में तीसरे स्थान पर पहुंचने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।

शर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश और देश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। सड़क, पानी, बिजली, उद्योग और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राजस्थान उद्योग, कृषि, खनन और निवेश के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि बड़ी चौपड़ पर आयोजित यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है और जयपुर की सांस्कृतिक विरासत व नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाता है।

कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य, निवर्तमान महापौर कुसुम यादव, सौम्या गुर्जर सहित भाजपा के अनेक नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular