Thursday, December 18, 2025
HomePush NotificationSukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में...

Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में तीन माओवादी किए ढेर

Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादी मारे गए. माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी की टीम को अभियान पर भेजा गया था. सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है

Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला माओवादी समेत 3 माओवादी मारे गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दल को माओवादी विरोधी अभियान में रवाना किया गया था.

एनकाउंटर में 3 माओवादी ढेर

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आज सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और इस मुठभेड़ में अभी तक 1 महिला माओवादी समेत 3 माओवादियों के मारे जाने की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जाएगी।

इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 284 नक्सली मारे जा चुके

इस कार्रवाई के साथ, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 284 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 255 बस्तर क्षेत्र में मारे गए, जिसमें बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा सहित 7 जिले शामिल हैं. वहीं 27 अन्य रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत गरियाबंद जिले में मारे गए. राज्य के दुर्ग क्षेत्र के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें: VB-G RAM G Bill पर लोकसभा में देर रात तक चली चर्चा, पढ़े पक्ष-विपक्ष ने क्या कहा, आज शिवराज सिंह चौहान देंगे चर्चा का जवाब

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular