Wednesday, November 26, 2025
HomeMP- CGChhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और...

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों की मौत, 3 घायल, शादी से लौट रहे थे सभी

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां देर रात स्कॉर्पियो और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए. घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर के निवासी थे. और बारात में शामिल होकर लौट रहे थे.

सुकली गांव के समीप हादसा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सुकली गांव के करीब देर रात ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

अधिकारियों ने आगे बताया कि नवागढ़ निवासी ग्रामीण वाहन से बारात में गए थे और जब वह वापस नवागढ़ लौट रहे थे तब सुकली गांव के करीब उनका वाहन एक ट्रक से टकरा गया इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए.

मृतकों की हुई पहचान

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में विश्वनाथ देवांगन (43), राजेंद्र कश्यप (27), पोमेश्वर जलतारे (33), भूपेंद्र साहू (40) और कमलनयन साहू (22) शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: खत्म होने वाला है रूस-यूक्रेन युद्ध!, फुलप्रूफ प्लान तैयार, पुतिन और जेलेंस्की से मिलने डोनाल्ड ट्रंप ने भेजे ये खास दूत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular