Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां देर रात स्कॉर्पियो और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए. घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर के निवासी थे. और बारात में शामिल होकर लौट रहे थे.
सुकली गांव के समीप हादसा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सुकली गांव के करीब देर रात ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
अधिकारियों ने आगे बताया कि नवागढ़ निवासी ग्रामीण वाहन से बारात में गए थे और जब वह वापस नवागढ़ लौट रहे थे तब सुकली गांव के करीब उनका वाहन एक ट्रक से टकरा गया इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए.
मृतकों की हुई पहचान
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में विश्वनाथ देवांगन (43), राजेंद्र कश्यप (27), पोमेश्वर जलतारे (33), भूपेंद्र साहू (40) और कमलनयन साहू (22) शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.




