Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए. इस मुठभेड़ के दौरान 2 जवान शहीद हो गए. जबकि दो जवान घायल हैं. जिन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है. मौके से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. पूरे इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में रविवार सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाबलों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है.
आईजी बस्तर ने दी ये जानकारी
आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में मुठभेड़ हुई. जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है. इसमें डीआरजी, STF, कोबरा 2022 और CRPF 222 बटालियन की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया. सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी है.
#WATCH जगदलपुर, बस्तर: बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बीजापुर मुठभेड़ पर बताया, "जिला बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर बीजापुर DRG, STF और संयुक्त बल को रवाना किया गया था। आज ऑपरेशन के दौरान माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई बार मुठभेड़ हुईं।… pic.twitter.com/yVMwSAS3iD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025