Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रावती इलाके के वन्य पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड के दल ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
उन्होंने बताया कि आज अभियान के दौरान सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान पूरी तरह सुनियोजित रणनीति के तहत संचालित किया जा रहा है, जिसमें जवानों की सुरक्षा को सबसे अधिक महत्व दिया जा रहा है। माओवादी गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और मौजूदा कार्रवाई भी उसी क्रम का हिस्सा है.
इस साल मुठभेड़ में 284 नक्सली मारे जा चुके
गौतरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. गुरुवार को सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में कुल 12 लाख रुपए के इनामी 3 माओवादियों को मार गिराया था जिनमें एक महिला भी शामिल थी. इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 284 नक्सली मारे जा चुके हैं.




