Thursday, October 3, 2024
Homeताजा खबरHuman Trafficking Controversy : फ्रांस में चार दिन रोककर रखा गया विमान...

Human Trafficking Controversy : फ्रांस में चार दिन रोककर रखा गया विमान पहुंचा मुंबई, मानव तस्करी के संदेह में रोका था, किसी ने नहीं की कोई बात

मुंबई। मानव तस्करी के संदेह के कारण फ्रांस में चार दिन रोक कर रखा गया विमान 276 यात्रियों को लेकर मंगलवार तड़के मुंबई पहुंचा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस विमान में अधिकतर भारतीय नागरिक सवार थे। अधिकारी ने बताया कि एयरबस ए340 विमान तड़के चार बजे के कुछ ही समय बाद मुंबई पहुंचा। विमान ने स्थानीय समयानुसार देर रात करीब ढाई बजे वैट्री हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। फ्रांसीसी प्राधिकारियों के अनुसार, जिस विमान ने मुंबई के लिए उड़ान भरी, उसमें 276 यात्री सवार थे और दो नाबालिगों सहित 25 लोगों ने फ्रांस में शरण के लिए आवेदन किया है और वे अभी फ्रांस में ही हैं।

Mumbai: Passengers of a charter plane, which was grounded in France for four days over suspected human trafficking, arrive in Mumbai, Tuesday, Dec. 26, 2023. The aircraft, an Airbus A340, landed in Mumbai shortly after 4 am, the official said. It had taken off from Vatry airport near Paris around 2.30 pm local time. (PTI Photo) (PTI12_26_2023_000002B)

फ्रांस के एक समाचार चैनल ने बताया कि दो अन्य यात्रियों को न्यायाधीश के सामने पेश किया गया और उन्हें सहायता प्राप्त गवाह का दर्जा दिया गया। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया है जब विमान वैट्री हवाई अड्डे पर उतरा था, तब उसमें 303 भारतीय नागरिक सवार थे जिनमें से 11 नाबालिगों के साथ कोई नहीं था। अधिकारी ने बताया था कि रोक कर रखे गए विमान में सवार यात्रियों के लिए अस्थायी बिस्तरों की व्यवस्था की गई थी, उन्हें शौचालय का इस्तेमाल करने एवं नहाने की सुविधा दी गई थी और उन्हें वैट्री हवाई अड्डा परिसर में भोजन और गर्म पेय उपलब्ध कराया गया था।

Mumbai: Passengers of a charter plane, which was grounded in France for four days over suspected human trafficking, arrive in Mumbai, Tuesday, Dec. 26, 2023. The aircraft, an Airbus A340, landed in Mumbai shortly after 4 am, the official said. It had taken off from Vatry airport near Paris around 2.30 pm local time. (PTI Photo) (PTI12_26_2023_000003B)

दुबई से निकारागुआ जा रही एवं रोमानिया की कंपनी ‘लीजेंड एयरलाइंस’ द्वारा संचालित उड़ान को गुरुवार को तकनीकी पड़ाव के लिए वैट्री हवाई अड्डे पर रोका गया था, तभी फ्रांसीसी पुलिस ने हस्तक्षेप किया। फ्रांसीसी अधिकारियों ने यात्रा की शर्तों और उद्देश्य की न्यायिक जांच शुरू की और संगठित अपराध की जांच में विशेषज्ञता रखने वाली एक इकाई ने मानव तस्करी संदेह को लेकर जांच की।

Mumbai: Passengers of a charter plane, which was grounded in France for four days over suspected human trafficking, arrive in Mumbai, Tuesday, Dec. 26, 2023. The aircraft, an Airbus A340, landed in Mumbai shortly after 4 am, the official said. It had taken off from Vatry airport near Paris around 2.30 pm local time. (PTI Photo) (PTI12_26_2023_000001B)

साल 2023 में 96,917 भारतीयों ने की US में घुसने की कोशिश

अमेरिका में शरण की इच्छा रखने वालों के लिए निकारागुआ एक लोकप्रिय गंतव्य बन गया है. अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा गश्ती (सीबीपी) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023 में 96,917 भारतीयों ने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश की, जो पिछले कुछ सालों की तुलना में 51.61 प्रतिशत अधिक है.

Mumbai: Passengers of a charter plane, which was grounded in France for four days over suspected human trafficking, arrive in Mumbai, Tuesday, Dec. 26, 2023. (PTI Photo/Shashank Parade) (PTI12_26_2023_000027B)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments